scriptJunior doctors news, MYH | एमवायएच में जूनियर डॉक्टरों का रात में हंगामा, सुबह काम पर लौटे | Patrika News

एमवायएच में जूनियर डॉक्टरों का रात में हंगामा, सुबह काम पर लौटे

locationइंदौरPublished: Nov 04, 2023 11:45:30 am

Submitted by:

Anil Phanse

डॉ. कौशल ने की खुदकुशी की कोशिश, जांच में पाया दोषी

एमवायएच में जूनियर डॉक्टरों का रात में हंगामा, सुबह काम पर लौटे
एमवायएच में जूनियर डॉक्टरों का रात में हंगामा, सुबह काम पर लौटे
इंदौर । मरीज को थप्पड़ मारने वाले डॉक्टर ने जहर खाकर जान देने की कोशिश के बाद साथी डॉक्टरों ने कल रात एमवायएच में जमकर हंगामा किया था। हालांकि सुबह होते ही वे काम पर भी लौट आए हैं और बैठक भी कर रहे हैं। फिलहाल खुदकुशी करने वाले डॉक्टर की हालात ठीक है। दरअसल, जूनियर डॉक्टरों द्वारा मरीज व परिजनों के साथ विवाद के कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन पिछले दिनों एक संक्रमित मरीज द्वारा अपने इलाज के जानकारी छुपाने पर उपचार कर रहे डॉ. आकाश कौशल ने थप्पड़ जड़े थे। इसका वीडियो परिजन ने बना लिया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.