पार्षद पर केस दर्ज करने के मामले में उन्होंने कहा कि किसी पर भी ज्यादती की जाएगी तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह प्रजातंत्र है, सरकार हमारी है। जनप्रतिनिधि को दबा नहीं सकते हैं। अधिकारियों को ठीक करना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। प्रजांतत्र में सभी को अपने स्थान में रहना चाहिए। नगर निगम के अपर आयुक्त रोहन सक्सेना को थप्पड़ मारने के मामले में महिला पार्षद की गिरफ्तारी के खिलाफ भाजपा की अन्य महिला पार्षदों ने मोर्चा खोला है। मंगलवार को दो नंबर विधानसभा की महिला पार्षदों ने महिला आयोग को ज्ञापन सौंपकर पुलिस कार्रवाई की शिकायत की।