25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनोरंजन के नाम पर ‘कलंक’ है ये फिल्म

बेहद उबाऊ, पकाऊ और सिरदर्द है, करण जौहर का ये ड्रीम प्रोजेक्ट

less than 1 minute read
Google source verification
kalank movie review, disaster and super flog headache

kalank movie

पवन सिंह राठौर, इंदौर।

एक्टिंग : फिल्म में बड़े-बड़े कलाकार हैं। फिल्म की तासीर गंभीरता वाली है, जिसमें आलिया और वरुण बच्चे जैसे लगते हैैं। चंद आंसू बहाकर आलिया एक्टिंग को साबित नहीं कर सकी। वरुण ने थोड़ा हाव-भाव सुधारने की कोशिश की, लेकिन उनकी खराब डायलॉग डिलेवरी सब खराब कर देती है। माधुरी और संजय ने जरूर परिपक्व अभिनय का परिचय दिया। आदित्य अपनी कशमकश में प्रभावी नजर आए हैं, वहीं सोनाक्षी फिलर हैं।

नहीं देखना ही बेहतर

न ही देखें तो ही बेहतर है, पैसे भी बचेंगे और दिमाग भी कुंद होने से बच जाएगा। केवल बड़े-बड़े सेट ही फिल्म को सफल नहीं बना सकते। आलिया-वरुण के लिए थियेटर गए नई जनरेशन के लड़क़े-लड़कियां तो जमकर कोसते हुए ही बाहर निकले। परिपक्व दर्शक भी फिल्म हजम नहीं कर पाए। कुल मिलाकर यह पैसे और समय दोनों की बर्बादी है। उस पर लंबी पटकथा ने इसे और भी बोरिंग बना दिया है। पौने तीन घंटे का टॉर्चर झेला नहीं जाएगा।

रेटिंग : 2.5/10

स्टार कास्ट : संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य राय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, वरुण धवन, आलिया भट्ट, कुणाल खेमू।
प्रोड्यूसर : करण जौहर, हीरू जौहर।
निर्देशक : अभिषेक वर्मन।
संगीत : अंकित बलहारा, संचित बलहारा।
अवधि : 2 घंटा 48 मिनिट।
कैटेगरी : पीरियड, ड्रामा।
सर्टिफिकेट : यू/ए।