
कालिंदी गोल्ड कॉलोनी के लिए प्रस्ताव
इंदौर. एमपी में कई कॉलोनाइजर्स कारोबार के नाम पर गोरखधंधा चला रहे हैं। प्लॉट, मकान का सौदा करते हैं और मुकर जाते हैं। कालिंदी गोल्ड, फिनिक्स व सेटेलाइट हिल्स कॉलोनी में भी यही खेल हो रहा है। यहां राशि लेेने के बाद भी प्लॉट नहीं देने के मामले में जमीन के धोखेबाजों ने नया दांव चला है।
कालिंदी गोल्ड में प्लॉट नहीं मिलने को लेकर 81 शिकायत थीं। चंपू अजमेरा, चिराग शाह, हैप्पी धवन आदि ने कई प्लॉटधारकों के मामलों का निराकरण होने की जानकारी दी थी, जिसकी जांच के लिए रिटायर्ड जस्टिस के नेतृत्व में कमेटी बनी है।
मामले की जांच के लिए हाई कोर्ट द्वारा गठित कमेटी के सामने सुनवाई हुई। चंपू अजमेरा उपस्थित नहीं हुआ, लेकिन चिराग शाह, हैप्पी धवन, निकुल कपासी, महावीर जैन मौजूद रहे। आरोपियों ने वकीलों के माध्यम से अपनी बात रखी। प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर उपस्थित हुए।
आरोपियों की ओर से प्रस्ताव दिया गया कि जिन्हें प्लॉट नहीं मिल पाए हैं, उन्हें 6.6 प्रतिशत ब्याज दर से राशि लौटा देंगे। अपर कलेक्टर के मुताबिक, ब्याज सहित राशि लौटाने की बात रखी गई है, जिस पर आगे बात होगी।
गौरतलब है कि पीड़ित काफी समय से प्लॉट के लिए परेशान हो रहे है। किसी ने 20 साल तो किसी ने 15 साल पहले प्लॉट बुक कराए, लेकिन प्लॉट नहीं मिले। बाणगंगा थाने में चंपू अजमेरा, चिराग शाह, महावीर जैन, हैप्पी धवन आदि पर केस दर्ज हो चुके हैं। पहले भी प्लॉट धारकों को ब्याज सहित राशि लौटाने का प्रस्ताव दिया जा चुका है।
सालों पहले बुक हुए प्लॉटों की कीमत अब आसमान छू रही है इसलिए पीड़ित जमीन की मांग कर रहे हैं। ब्याज सहित राशि लेने को लोग तैयार नहीं हैं। इस प्रस्ताव को भी एक दांव के रूप में ही देखा जा रहा है। मंगलवार को फिनिक्स टाउनशिप व अगले दिन सेटेलाइट टाउनशिप को लेकर सुनवाई होगी। सुनवाई के बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट हाई कोर्ट के समक्ष रखेगी।
Published on:
13 Jun 2023 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
