18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कासलीवाल ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट

दिल्ली पब्लिक स्कूल और डेली कॉलेज सेमीफाइनल में

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Anil Phanse

Aug 17, 2018

kasliwal-trophy-football-tournament

कासलीवाल ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट

इंदौर। कासलीवाल ट्रॉफी फुटबॉल स्पर्धा में खेले गए क्वार्टर फाइनल में न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम ने 4-2 से जीत लिया। उनकी ओर से आयुष, प्रणीत, दक्ष और आयुष ने गोल किए जबकि न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल की ओर से राज नागर और हर्षिल ने गोल किए। दिल्ली पब्लिक स्कूल के आयुष को मैन ऑफ द मैच चुना गया। क्वार्टरफाइनल का दूसरा मैच शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल और डेली कॉलेज के बीच खेला गया। इस एकतरफा मैच को डेली कॉलेज की टीम ने 6-0 से जीत कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। डेली कॉलेज की ओर से सम्बन्ध त्रिलोकी ने 3, अंकित सस्तिया ने 2 और अरमान अग्रवाल ने 1 गोल किया। अंकित सस्तिया को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इंदौर जिला बैडमिंटन टीम घोषित
इंदौर। आगामी 27 अगस्त से 1 सितंबर तक होने वाली राज्य सीनियर बैडमिंटन स्पर्धा में इंदौर जिला बैडमिंटन टीम की घोषणा इंदौर जिला बैडमिंटन संघठन के अध्यक्ष अविनाश पचौरी व सचिव कमल कस्तूरी ने की टीम इस प्रकार है-अनिकेत परदेसी, प्रियांश खुशवानी, अस्तित्व काले, आर्यमान गोयल, मिहिका भार्गव, गौरी चित्ते, पलक काकानी, रोहिणी बिलावर, टीम के कोच सत्येंद्र होलकर, मैनेजर अमित सक्सेना। टीम को जिला बैडमिंटन संगठन के सभी पदाधिकारियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।

एशियाई खेलों में इंदौर के राहुल व्यास कुराश टीम के ऑफिशियल नियुक्त
इंदौर। जकार्ता इंडोनेशिया में 18अगस्त से शुरू हुए एशियाई खेलों में इंदौर शहर के राहुल व्यास कुराश खेल में इंडिया टीम के साथ ऑफिशियल बनकर जाएंगे। राहुल व्यास की नियुक्ति भारतीय कुराश एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश टाइटलर एवं सचिव रवि कपूर द्वारा की गई। पूर्व में भी वल्र्ड मार्शल आर्ट गेम्स दक्षिण कोरिया में राहुल व्यास को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया था एवं टीम द्वारा उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की थी। इसी आधार पर राहुल व्यास को एशियन गेम्स के लिए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई। राहुल व्यास कुराश के अंतरराष्ट्रीय रेफरी भी हंै एवं साथ ही जूडो खेल में भी विगत 30 वर्षों से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में शहर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। राहुल व्यास शहर के पहले ऐसे अधिकारी होंगे जो किसी भी मार्शल आर्ट संघ द्वारा एशियन गेम्स में ऑफिशियल के तौर पर प्रतिनिधित्व करेंगे।

इंदौर-उज्जैन संभाग की वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 19 को
इंदौर। इंदौर कॉर्पोरशन एरिया वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन एवं अभय स्पोट्र्स और नेम टूर एंड ट्रेवल के तत्वावधान में 19 अगस्त को वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। चैंपियनशिप में मुकाबले जूनियर और सीनियर पुरुष व महिला वर्ग में संशोधित वेट में खेले जाएंगे। खिलाडिय़ों का वजन 19 अगस्त को सुबह 7 से 9 बजे तक लिया जाएग और 10 बजे चैंपियनशिप में मुकाबले प्रारंभ होंगे।