
कैटरीना कैफ ने की इंदौर से शिकायत, किसी ने नहीं खिलाया पोहा जलेबी
इंदौर. नमस्ते इंदौर...कैसे हैं आप, आप सबको यहां देखकर बहुत खुश हूं। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के इन कुछ शब्दों ने शहर को उनका दीवाना बना दिया। एमजी रोड पर कल्याण ज्वेलर्स के 123वें शोरूम का उद्घाटन करने पहुंची कैटरीना की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहे। सडक़ के दोनों तरफ ट्रैफिक जाम के हालात बन गए। अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस को देखने के लिए लोग सुबह 8 बजे से ही जुटने लगे थे। बारिश में भी उनकी दीवानगी कम नहीं हुई और डटे रहे। दोपहर 12.15 बजे कैटरीना पहुंचीं और सीधे मंच से लोगों को धन्यवाद दिया। इसके बाद फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया। फैंस से मुखातिब भी हुईं। उन्होंने कहा, मुझे ज्वेलरी बहुत पसंद है। खासकर इंडियन कल्चर से इंसपायर्ड। लेकिन दूसरे लोगों के मुकाबले मेरे पास कम ज्वेलरी है। शोरूम में टेम्पल बेस्ड ज्वेलरी की भी उन्होंने काफी तरीफ की।
‘किसी ने नहीं खिलाया पोहा-जलेबी’
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे यहां किसी ने भी पोहा-जलेबी नहीं खिलाया है। अभी तो नागपुर और रायपुर जाना है, लेकिन अगली बार आकर जरूर खाऊंगी। इस मौके पर कल्याण ज्वेलर्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक टीएस कल्याणरमन के साथ कार्यकारी निदेशक राजेश कल्याणरमन और रमेश कल्याणरमन भी मौजूद थे।
रूबीज़ जड़ी रिंग
इनॉग्रेशन में आने से पहले होटल में खींची गई तस्वीर, कैटरीना ने कल्याण ज्वेलर्स के मुहूर्त कलेक्शन का नेक पीस पहना है।
केमस्टोन्स लगा गोल्ड टेम्पल नेकपीस
दिखने में हैवी लगने वाला यह सेट महज़ 60 ग्राम का है। ऑक्सीडाइज्ड गोल्ड से बना यह सेट साउथ के मंदिरों के आर्किटेक्चर से प्रेरित है। इसमें गुलाबी रंग के ये केमस्टोन्स लगे हैं। ये सालोंसाल ऐसे ही रहते हैं। कीमत- 2 लाख 25 हज़ार /-
एंटीक नेकपीस
पत्नी कीर्ति, बेटे आयुष व आदर्श सहित कैटरीना से हार रिसीव करते हुए आशीष निगम कल्याणरमन परिवार के सदस्य और उनकी पारिवारिक मित्र कीर्ति निगम। पहले दिन ही शहर से कई लोगों ने खरीदारी की।
इंदौर शोरूम के पहले खरीदार के साथ कैट ने खिंचवाई तस्वीर
शहर के कपड़ा व्यवसायी आशीष निगम इंदौर कल्याण ज्वेलर्स के फस्र्ट क्लाइंट हैं। उन्होंने बताया - अंदर आते ही पहली पंक्ति में पहले नंबर पर रखा सेट मुझे और मेरी पत्नी कीर्ति को भी पसंद आया। पूरा कलेक्शन देख लेने के बाद फिर उसी सेट को देखा तो तय हे गया कि यही लेना है। कैटरीना को भी हमारी चॉइस अच्छी लगी। उन्होंने कहा गुड चॉइस।
Published on:
22 Jul 2018 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
