
इंदौर में कैटरीना-होटल से शेयर की ऐसी फोटो-फैंस देखकर रह गए दंग
इंदौर. बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में हैं। यहां उनके पति विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म लुकाछिपी-२ की शूटिंग चल रही है। सन्डे की सुबह अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर ऐसी फोटोज शेयर की, जिसे देखकर फैंस भी दंग रह गए, उन्होंने रिप्लाय में उनकी तारीफ की है। वहीं अभिनेत्री ने भी लिखा-indoors in indore...
जानकारी के अनुसार इंदौर में फिल्म लुकाछिपी-२ की शूटिंग चल रही है, इस फिल्म में मुख्य किरदार विक्की कौशल और सारा अली खान निभा रही है, इस फिल्म की शूटिंग को लेकर सारा अली खान भी जमकर सुर्खियों में है, हाल ही उन्होंने होटल स्टॉफ के साथ डांस भी किया था, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।
विक्की कौशल की पत्नी कैटरीना कैफ इंदौर के होटल पार्क में रूकी है, उन्होंने रविवार की सुबह इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटो शेयर की है, इस सेल्फ में वे रेड कलर ड्रेस पहनी हुई है, उस पर उनके बिखरे बाल उनकी खुबसूरती को बढ़ा रही है। ये फोटोज देखकर फैंस भी उनके कायल हो गए और उन्होंने कमेंट् भी किए हैं। उनकी इस पोस्ट पर कई सेलिब्रिटी ने भी कमेंट किया है। कटरीना ने होटल के रूम में अलग-अलग तरह से करीब ४ सेल्फी ली है, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
आपको बतादें की कैटरीना कैफ की फैन फालोईंग काफी तगड़ी है, फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते थे, वे इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है, फिलहाल वे विक्की कौशल के साथ इंदौर में हैं, यहां विक्की कौशल और सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग चल रही है।
Published on:
16 Jan 2022 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
