
खजराना गणेश मंदिर की दानपेटी से निकली ऐसी चीज, फटी रह गई देखने वालों की आंखें
इंदौर. शहर के प्रसिद्ध खजराना मंदिर की 22 दानपेटियां रविवार को खोली गईं। दानपेटियों में पहली बार 96 लाख 44 हजार रुपए का चढ़ावा आया है। इसमें रोचक बात यह है कि गणेश जी को समर्पित एक प्रेमिका का प्रेम पत्र भी मिला है। इसके अलावा सोने-चांदी के आभूषण, विदेशी मुद्रा भी शामिल हैं। साथ ही चॉकलेट, बच्चों के नोट और अन्य अर्जियां भी दानपेटी से निकली हैं।
अर्जियां में से एक में एक युवती ने गणेशजी से प्रार्थना की है कि भगवान प्लीज मेरी शादी मेरे प्रेमी से करवा दीजिए। वहीं कई लोगों ने परिवार के लोगों को सकुशल रखने की बात लिखी है। प्रशासक रवि श्रीवास्तव ने बताया कि 22 पेटियों से निकले दान की सात दिन तक गिनती चली। इसमें तीन सोने की बालियां, गणेशजी के तीन लॉकेट, सोने की चेन, 9 चांदी के मोदक, स्वस्तिक, 4 घडिय़ां, 23 देशों की विदेशी मुद्रा, 1000 और 500 के पुराने नोट भी शामिल हैं। अमूमन दान पेटियां चार माह में खोली जाती हैं, जिसमें 60 से 70 लाख रुपए का चढ़ावा आता है।
Published on:
08 Oct 2018 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
