22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खजराना गणेश मंदिर की दानपेटी से निकली ऐसी चीज, फटी रह गई देखने वालों की आंखें

शहर के प्रसिद्ध खजराना मंदिर की 22 दानपेटियां रविवार को खोली गईं।

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Oct 08, 2018

ganesh

खजराना गणेश मंदिर की दानपेटी से निकली ऐसी चीज, फटी रह गई देखने वालों की आंखें

इंदौर. शहर के प्रसिद्ध खजराना मंदिर की 22 दानपेटियां रविवार को खोली गईं। दानपेटियों में पहली बार 96 लाख 44 हजार रुपए का चढ़ावा आया है। इसमें रोचक बात यह है कि गणेश जी को समर्पित एक प्रेमिका का प्रेम पत्र भी मिला है। इसके अलावा सोने-चांदी के आभूषण, विदेशी मुद्रा भी शामिल हैं। साथ ही चॉकलेट, बच्चों के नोट और अन्य अर्जियां भी दानपेटी से निकली हैं।

अर्जियां में से एक में एक युवती ने गणेशजी से प्रार्थना की है कि भगवान प्लीज मेरी शादी मेरे प्रेमी से करवा दीजिए। वहीं कई लोगों ने परिवार के लोगों को सकुशल रखने की बात लिखी है। प्रशासक रवि श्रीवास्तव ने बताया कि 22 पेटियों से निकले दान की सात दिन तक गिनती चली। इसमें तीन सोने की बालियां, गणेशजी के तीन लॉकेट, सोने की चेन, 9 चांदी के मोदक, स्वस्तिक, 4 घडिय़ां, 23 देशों की विदेशी मुद्रा, 1000 और 500 के पुराने नोट भी शामिल हैं। अमूमन दान पेटियां चार माह में खोली जाती हैं, जिसमें 60 से 70 लाख रुपए का चढ़ावा आता है।