
गणेश मंदिर में लगे नोटों के ढेर, गिनते-गिनते थक गए लोग
इंदौर. देशभर में प्रसिद्ध इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में पिछले दो दिनों से नोटों का ढेर लगा हुआ, नोटों को गिनते-गिनते लोग थक चुके हैं , लेकिन नोटों का ढेर कम होने का नाम नहीं ले रहा है, यहां नोटों के साथ ही सोने-चांदी के बिस्कुट और जेवर और चिट्ठिया भी निकल रही है, जिसमें किसी ने शादी, किसी ने नौकरी तो किसी ने अच्छे नंबर से पास कराने की मन्नत मांगी है।
जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों से इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में दान पेटियां खोली जा रही है, अभी तक मंदिर में करीब 9 पेटियां खोली जा चुकी है, पहले दिन करीब 7 पेटियां खोली गई थी, जिससे करीब 20 लाख रुपए से अधिक की राशि निकली थी, वहीं दूसरे दिन करीब दो पेटियां खोली गई, इन सभी पेटियों से मिलाकर करीब 48 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई है।
नोटों के साथ मिली चिट्ठियाँ
खजरना गणेश मंदिर की दानपेटियों से जहां नोटों के साथ सोने चांदी के जेवर और बिस्कुट भी मिले है, वहीं कई लोगों की चिट्ठियाँ भी मिली है, जिसमें किसी ने अच्छी नौकरी की कामना की है, तो किसी ने अच्छे लडक़े और लडक़ी से शादी की कामना की है, किसी ने अच्छे नंबर से पास होने की मन्नत मांगी है, इस प्रकार की चिट्ठियाँ अक्सर दान पेटियों से निकलती है। मंदिर की दान पेटियों से हर बार लाखों रुपए की राशि निकलती है।
Updated on:
24 Dec 2022 03:05 pm
Published on:
17 Dec 2022 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
