28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर-भोपाल सहित इन शहरों में मचेगी खेलो इंडिया की धूम, कैनो सलालम और तलवारबाजी भी होगी

8 शहरों में 13 दिनों तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स की धूम मचेगी, जिसका आगाज आज खेलो इंडिया यूथ गेम्स के 5 वें संस्करण के शुभंकर, टॉर्च और एंथम का अनावरण कर किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
इंदौर-भोपाल सहित इन शहरों में मचेगी खेलो इंडिया की धूम, कैनो सलालम और तलवारबाजी भी होगी

इंदौर-भोपाल सहित इन शहरों में मचेगी खेलो इंडिया की धूम, कैनो सलालम और तलवारबाजी भी होगी

इंदौर. मध्यप्रदेश के 8 शहरों में 13 दिनों तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स की धूम मचेगी, जिसका आगाज आज खेलो इंडिया यूथ गेम्स के 5 वें संस्करण के शुभंकर, टॉर्च और एंथम का अनावरण कर किया जाएगा। इस बार खेलो इंडिया में पहली बार वॉटर स्पोर्टस गेम्स यानी कयाकिंग कैनोइंग, कैनो सलालम और तलवारबाजी को भी शामिल किया जा रहा है, जिसके चलते खेलो इंडिया इस बार काफी आकर्षक और रोमांच से भरपूर होगा, जिसका देशभर के खेल प्रेमियों को इंतजार है।


30 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा
मध्यप्रदेश के 8 शहरों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और खरगोन (महेश्वर) में खेलो इंडिया के यूथ गेम्स का आयोजन 30 जनवरी से 11 फरवरी तक होगा, जिसमें 13 दिनों तक करीब 27 गेम्स 8 शहरों के 23 वेन्यू में होंगे। जिसमें करीब 6 हजार खिलाड़ी, 303 इंटरनेशनल और 1089 नेशनल ऑफिशियल्स शामिल होंगे। जिसकी तैयारियां लगभग सभी शहरों में हो चुकी है। इस प्रकार जनवरी माह में जहां प्रवासी भारतीयों का विशेष सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रही है, वहीं इसी माह में खेलो इंडिया का आयोजन होने से भारत सहित कई देशों के खिलाड़ी, इन्वेस्टर्स और विदेशी मेहमान मध्यप्रदेश आएंगे।

आज होगा खेला इंडिया यूथ गेम्स का आगाज
जानकारी के अनुसार आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय खेल और युवा मंत्री अनुराग ठाकुर खेलो इंडिया यूथ गेम्स के 5वें संस्करण के शुभंकर, टॉर्च और एंथम का अनावरण करेंगे। आज से ही प्रदेश में प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरूआत भी हो जाएगी। जिसमें शामिल होने के लिए विदेशी मेहमान गुरुवार-शुक्रवार से ही आनेलगे हैं, जिनका प्रदेश में पगड़ी और माला पहनाकर स्वागत किया जा रहा है।

आज शाम होगा खेलो इंडिया का थीम सॉन्ग लॉन्च
खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने हाल ही खेलो इंडिया गेम्स की तैयारियों की समीक्षा की थी, वे खुद टीटी नगर स्टेडियम पहुंची थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर बताया कि आज शाम 05.30 बजे शोर्य स्मारक भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रामाणिक की उपस्थिति में खेलो इंडिया गेम्स 2022 की मशाल, शुभंकर एवं थीम सॉन्ग लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ेः भीषण प्लेन हादसा-मंदिर से टकराकर क्रैश हुआ प्लेन, देखें वीडियो

2018 से शुरू हुआ खेलो इंडिया
इंटरनेशनल गेम्स में भागीदारी बढ़ाने के लिए बच्चों को स्कूल स्तर से ही तैयार करने में खेलो इंडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसकी शुरुआत 2018 में खेलो इंडिया स्कूल गेम्स नाम से नई दिल्ली में इस पहली बार शुरुआत हुई। जिसमें खिलाडिय़ों का जबरदस्त उत्साह देखते हुए इसका नाम 2019 से खेलो इंडिया यूथ गेम्स कर दिया गया। यूथ गेम्स दो श्रेणियों में आयोजित किया जाता है, जिनमें -अंडर -17 वर्ष स्कूली छात्र और अंडर -21 कॉलेज छात्र हिस्सा लेते हैं। इस बार इस आयोजन की मेजबानी का मौका मध्यप्रदेश को मिला है।

Story Loader