
crime
इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक सात साल की बच्ची का आरोपी ने अपहरण कर लिया। आरोपी उसे कुछ देर तक लेकर घूमता रहा। इसके बाद उसे लगा कि पकड़ा जाएगा तो आरोपी ने बच्ची को उसके घर के पास ही छोड़ दिया और भाग गया। बाद में बच्ची ने अपने परिवार को इस बारे में बताया तो वह उसे लेकर थाने पर पहुंचे।
पुलिस ने बच्ची के परिजनों की शिकायत के आधार पर उमाशंकर के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है। टीआइ रवींद्रसिंह गुर्जर ने बताया कि अंजनी नगर में रहने वाली बच्ची की कल शाम को लापता हो गई थी। परिवार वाले उसे खोज रहे थे इसी दौरान बच्ची घर के पास में ही मिल गई। जब परिजनों ने पूछताछ की तो बच्ची ने बताया कि उसे आरोपी अपने साथ उठाकर ले गया था। वह उसे लेकर इधर से उधर घूमता रहा। इसके बाद जब काफी देर हो गई तो उसने रोना शुरू कर दिया। आरोपी ने बच्ची को चुप कराने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी तो वह डर गया। उसे लगा कि वह पकड़ा जाएगा। इस पर आरोपी बच्ची को घर के पास लाकर छोड़ गया। बच्ची के अगवा किए जाने की बात सामने आने पर उसके परिजन उसे लेकर थाने आ गए। बच्ची के बयान के आधार पर आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी ने पूछताछ में बच्ची को अगवा करने की बात कबूल कर ली। उसका कहना था कि वह बच्ची के परिवार से परिचित है। बच्ची उसके साथ खेलती थी। इसी के चलते उसे घुमाने के लिए ले गया था। अभी उसके इस बयान पर यकीन नहीं है। उससे पूछताछ की जा रही है। बच्ची का भी मेडिकल करा कर मामले की जांच की जा रही है कि आरोपी किस कारण से बच्ची को अगवा कर अपने साथ ले गया।
Published on:
12 Apr 2023 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
