
विकास मिश्रा. इंदौर. जिला और पुलिस प्रशासन के रवैये से नाराज किंग्स इलेवन पंजाब फ्रेंजाइजी ने अगले सत्र में इंदौर के होलकर स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड नहीं बनाने का फैसला लिया है।
मैच के लिए मनमाफिक पास नहीं मिलने पर 4 मई को खेले गए पहले मैच के पास लौटाने वाले जिला प्रशासन ने बाकी तीन मैचों में कलेक्टर के नाम पर 60 लाख रुपए कीमत के कॉरपोरेट बॉक्स के पास लिए।
6 मई को खेले गए दूसरे मैच के लिए सिर्फ अफसरों, नेताओं और विभागों को 74 लाख रुपए के मुफ्त पास बांटे गए। मनमाफिक पास नहीं देने पर किंग्स इलेवन के जिम्मेदारों के साथ पुलिस ने बदसलूकी तक की।
फ्रेंचाइजी के ऑपरेशनल मैनेजर अनंत सरकारिया को जेल में बंद करने की धमकी देने के साथ ही पुलिसकर्मियों ने उनके साथ झूमाझटकी भी की। चौथे मैच के दौरान प्रीति जिंटा के ड्राइवर को भी थप्पड़ मारे गए।
टीम के सहमालिक मोहित बर्मन के लिए आरक्षित कॉरपोरेट बॉक्स में भी पुलिस ने अपने परिवार को बैठा दिया, विरोध करने पर सत्कार में लगे महिला स्टाफ के साथ बदसलूकी की बात कही जा रही है।
पत्रिका के पास किंग्स इलेवन फे्रंचाइजी द्वारा बांटे गए दूसरे मैच के पास से जुड़ी पूरी सूची मौजूद है। इसमें कलेक्टर के अलावा महापौर, नगर निगम, विधायक, सीआइएसएफ, इओडब्ल्यू, इनकम टैक्स, फायर, पुलिस सहित अन्य शासकीय विभागों को कितने पास दिए हैं, का लेखा-जोखा है। सबसे अधिक पास पुलिस महकमे ने हासिल किए।
20 लाख के दो बॉक्स हर मैच में
फ्रेंचाइजी सूत्रों के मुताबिक, आइपीएल के 6, 12 और 14 मई को खेले गए तीनों मैच में कलेक्टर के नाम पर दो कॉरपोरेट बॉक्स अलॉट किए गए।
बॉक्स नंबर एक और 11 के पास तीनों मैचों में उन्हीं के नाम से दिए गए। इनकी कीमत 20.25 लाख रुपए के हिसाब से तीनों मैचों के लिए कुल 60.75 लाख रुपए होती है।
महापौर मालिनी गौड़ के नाम से सात सीट वाले बॉक्स के पास दिए, जिसकी कीमत 1.05 लाख रुपए प्रति मैच थी। दूसरे मैच में विधायकों के नाम से दिए गए 30 पास की कीमत 82500 रुपए थीं।
एसपी के नाम एक मैच में 44 लाख के 1100 पास
6 मई को खेले गए मैच में एसपी के नाम से अलग-अलग श्रेणी के 1100 पास जारी किए गए। इनमें 900 रुपए वाले गैलरी, 1500 रुपए के स्टैंड व 9-9 हजार रुपए के पैवेलियन के पास शामिल थे। इनकी कीमत करीब 44 लाख रुपए है। पुलिस के अन्य अफसरों के नाम पर भी 120 पास जारी हुए।
3 करोड़ के टिकट में से 80 लाख के पास
किंग्स इलेवन के ऑपरेशनल मैनेजर अनंत सरकारिया ने बताया, दर्शकों के लिए प्रति मैच बिक्री के लिए करीब तीन करोड़ रुपए के टिकट रखे थे। पहले मैच को छोड़कर बाकी तीनों मुकाबलों में जिला एवं पुलिस प्रशासन सहित अन्य विभागों को औसतन 60 से 80 लाख रुपए तक के पास वितरित किए गए। हमारे पास पूरा रिकॉर्ड मौजूद है।
अगले वर्ष हम यहां नहीं आएंगे
जिला और पुलिस प्रशासन के अफसरों ने हमें काफी परेशान किया। इंदौर के दर्शक अच्छे होने से हमने होलकर को होम ग्राउंड बनाया था। लेकिन, खराब अनुभव रहा। अगले वर्ष हम यहां नहीं आएंगे।
- सतीश मेनन, सीइओ, किंग्स इलेवन पंजाब
सीइओ, किंग्स इलेवन पंजाब
अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए हर बार एमपीसीए हमें दो बाक्स देता है। एक बॉक्स चीफ सेकेट्री के लिए होता है जबकि एक जिला प्रशासन के अफसरों के लिए। आईपीएल के तीन मैचों में यह पास हमने
लिए थे।
- निशांत वरवड़े, कलेक्टर
प्रीति के ड्राइवर को पुलिस ने मारे थप्पड़
चौथे मैच के दौरान किंग्स के मालिक मोहिन बर्मन के लिए आरक्षित बॉक्स पर पुलिस ने किया कब्जा
सिर्फ दूसरे मैच में किंग्स इलेवन ने बांटे नेता-अफसरों को 74 लाख रुपए के पास
महापौर मालिनी गौड़ के नाम पर भी तीन मैचों में कॉरपोरेट बॉक्स, कीमत 3.15 लाख रुपए
नेता, अफसरों और सरकारी विभागों को दिए गए पासों की सूची पत्रिका के पास मौजूद
प्रीति के ड्राइवर को पुलिस ने मारे थप्पड़, फ्रेंचाइजी के ऑपरेशन हेड से भी की झूमाझटकी
Published on:
17 May 2018 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
