28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौका न चूकें, आज का दिन है खास, घर से निकलते ही बस ये कर लीजिए खुल जाएगी किस्मत

जानिए क्या कहते है आज के ग्रह, नक्षत्र और राशियां

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Sep 18, 2018

rashifal

मौका न चूकें, आज का दिन है खास, घर से निकलते ही बस ये कर लीजिए खुल जाएगी किस्मत

इंदौर। आज भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष शुभ तिथि नवमी रिक्ता संज्ञक तिथि रात्रि 8 बजकर 4 मिनट तक रहेगी। नवमी तिथि को विवाह आदि मांगलिक विवाह कार्य इत्यादि कार्य शुभ माने जाते हैं। नवमी तिथि मे जन्मे जातक धनवान, भाग्यवान, गुणवान,पराक्रमी होते है। मूल तीक्ष्ण व अधोमुख नक्षत्र प्रात: 7 बजकर 34 मिनट तक रहेगा। मूल नक्षत्र मे विद्या आरम्भ,बोरिंग ,विवाह कर्म, वास्तु शांति, कृषि कार्य इत्यादि कार्य विशेष रूप से सिद्ध होते है। मूल नक्षत्र मे जन्म लेने वाला जातक स्वतन्त्र विचारो वाला, कठोर मेहनत करने वाला, क्रोधी स्वाभाव वाला, दानी, धनवान, बुद्धिमान होता है । गंड मूल नक्षत्र होने के कारण मूल नक्षत्र मे जन्मे जातको कों जन्म के 27 दिन बाद मूल अरिष्ट शांति हवन करवा लेना चाहिए।

मेष - आपका आज अच्छा समय लाएगा। भविष्य के लिए अपनी योजनाएं बनाएं। दूसरों की बताई लकीर पर न चलें। आज के दिन की सफलता के लिए हनुमान जी थोड़ा सिंदूर अर्पण करें।

वृषभ - आज आपके आर्थिक और सामाजिक जीवन में बदलाव और उन्नती होगी बल्कि आपकी आध्यात्मिक प्रगति का भी मार्ग खुलेगा।आज के दिन की सफलता के लिए श्री हनुमान जी का ध्यान करके गुड चने का प्रसाद बच्चों मे बांटें ।

मिथुन - परिस्थितियां बदलवा लाएगी। आप बगैर किसी सिफारिश के अपने विचारों के और ज्ञान के दम पर करियर में आगे बढऩे का प्रयास करे। आज के दिन की सफलता के लिए बंदरों को केले खिलाएं।

कर्क - आज आपको प्रैक्टिकल होने की आवश्यकता है। आज नकारात्मक विचारों को, किसी तरह की नाराजगी को अपने मन में प्रवेश भी न करने दें। आज के दिन की सफलता के लिए पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था कीजिएगा ।

सिंह - आज केवल उतना ही काम संभालें जितना आपके लिए सहज हो। आज किसी भी प्रकार की डील बहुत सोच समझ कर सावधानी से करें, धोखा हो सकता है। आज के दिन की सफलता के लिए सफ़ेद पुष्प पितरो की तस्वीर पर अर्पण करें।

कन्या - आज जरूरत से ज्यादा जल्दी आपके लिए परेशानी पैदा कर सकती हैं। आज आप दूसरों से सिर्फ उतनी ही उम्मीदें रखें, जितनी व्यावहारिक हों। आज के दिन की सफलता के लिए किसी अनाथाश्रम मे बिस्कुट के पैकेटों का दान करें।

तुला - आज संयम और धैर्य रखने से आपके सब काम हो जाएंगे। आज किसी भी बात को लेकर अडिय़ल व्यवहार या सोच न रखें। आज के दिन की सफलता के लिए बंदरों को केले खिलाएं।

वृश्चिक - आज आप जो भी बात करें, वह पूरी तरह तथ्यों पर आधारित हो, अपना अनुमान या अपनी भावनाएं उसमें न जोड़ें। आज के दिन की सफलता के लिए अनार के फलों का रस पिएं ।

धनु - आज कोई भी बात कहने और सुनने में स्पष्टता रखें। गलतफहमी से बचें व्यापार और कार्यक्षेत्र से जुड़ी योजनाओं को आज सार्वजनिक होने से बचाएं। आज के दिन की सफलता के लिए गुड़ खा कर घर से निकले ।

मकर - आज कार्य की अधिकता आपको परेशान कर सकती है, लेकिन कार्य पूरे होने पर आपको फायदा भी मिलेगा। आज के दिन की सफलता के लिए तुलसी सेवन करके घर से निकले ।

कुंभ - आज भविष्य को लेकर आपकी जो भी उम्मीदें और जो भी सपने हैं, उनके बारे में रचनात्मक ढंग से विचार करें। आज के दिन की सफलता के लिए किसी जरूरतमंद को दवाईयों का दान करें।

मीन - आज आप फालतू बातों को छोडक़र अपने काम पर ध्यान दें। आज आप वही करें, जो आपका मन कहता हो। आज के दिन की सफलता के लिए केसर का तिलक लगा घर से निकले ।

सौजन्य - पंडित गुलशन अग्रवाल

Story Loader