इंदौर. जिले में लाड़ली बहना योजना के तहत घर-घर जाकर स्वीकृति पत्र वितरण का कार्य तेजी से जारी है। जिले में घर बैठे ही स्वीकृति पत्र मिलने से महिलाएं बेहद खुश है। वे अपनी खुशी का इज़हार गीत-संगीत, भजन आदि माध्यमों से कर रही है। साथ ही स्वीकृति पत्र मिलने के क्षण को यादगार बनाने के लिए वे अपनी सेल्फी भी ले रही है। सेल्फी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा सेल्फी पाइंट बनाए गए हैं। ये सेल्फी पाइंट महिलाओं के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गए हैं। हर महिला इन सेल्फी पाइंटों तक पहुंचकर अपनी सेल्फी लेकर स्वीकृति पत्र मिलने की खुशी का इजहार कर रही है, वहीं दूसरी ओर वह इस क्षण को सहजने के लिए सेल्फी भी ले रही है। सेल्फी पाइंट जगह-जगह बनाए गए हैं।