21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाडली बहना योजना : बचे 17 दिन में करना है 2.47 लाख रजिस्ट्रेशन

महापौर ने बुलाई एमआइसी सदस्यों की आपात बैठक, प्रभारी ही बैठक में नहीं पहुंचे

2 min read
Google source verification
एमआइसी सदस्यों की आपात बैठक लेते महापौर पुष्यमित्र भार्गव

एमआइसी सदस्यों की आपात बैठक लेते महापौर पुष्यमित्र भार्गव

इंदौर. लाडली बहना योजना के तहत रजिस्ट्रेशन में इंदौर शहर लगातार पिछड़ता जा रहा है। योजना को शुरू हुए 20 दिन का समय हो चुका है, लेकिन अभी तक शहर रजिस्ट्रेशन करने में लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है। इसको लेकर चिंतित महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने गुरुवार को एमआइसी के सदस्यों की आपात बैठक बुलाई। लेकिन 10 में से 6 सदस्य ही इसमें शामिल हुए। रजिस्ट्रेशन करवा रहे नगर निगम के गरीबी उन्मूलन विभाग के प्रभारी मनीष शर्मा (मामा) ही इस बैठक से नदारद रहे।इस योजना के तहत 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन होने हैं। जिसमें महज 17 दिन ही बचे हैं, उसमें भी लगभग 4 दिन अवकाश होने से रजिस्ट्रेशन नहीं होना है। ऐसे में रजिस्ट्रेशन के लिए महज 13 दिन का समय शेष है। और इंदौर अभी भी तय लक्ष्य से 2.50 लाख रजिस्ट्रेशन पीछे चल रहा है। इस लक्ष्य को पाने के लिए महापौर ने जो बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान एमआइसी सदस्यों ने इस पर तेजी से काम करने के लिए अपनी ओर से सुझाव भी दिए हैं। हालांकि सभी सदस्यों के मौजूद नहीं होने के कारण इसको लेकर अभी कोई फैसला नहीं हो पाया है।

सदस्यों ने ये सुझाव दिए

- कचरा गाडियों से एनाउंसमेंट करवाकर हम महिलाओं को कैंपों में पहुंचाने की व्यवस्था करें।

- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के जरिए घरों में पहुंचकर वहां महिलाओं से फार्म भरवाएं और उनका रजिस्ट्रेशन करें।

- महिलाओं के फार्मों को भरने की अलग और रजिस्ट्रेशन के लिए अलग व्यवस्था करें।

- पहले महिलाओं को फार्म पहुंचा दिए जाएं और बाद में उनका रजिस्ट्रेशन करवाया जाए।

- जहां पर शिविर में भीड कम आ रही है वहां की जगह ऐसे स्थान जहां रजिस्ट्रेशन कम हुए हैं वहां शिविर लगवाए जाएं।

- रजिस्ट्रेशन की लिंक फेल होना बड़ी समस्या बन रही है। इसके लिए भोपाल में लगातार चर्चा की जाए।

- जब तक रजिस्ट्रेशन की लिंक खुली रहती है तब तक रजिस्ट्रेशन का काम सतत करवाया जाए।

ये है इंदौर की स्थिति

लक्ष्य - 4 लाख

अभी तक हुए रजिस्ट्रेशन - 1.53 लाख

रजिस्ट्रेशन होना शेष हैं - 2.47 लाख

शिविर चल रहे - 170