31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाडली बहना योजना की राशि 3 हजार की जाएगी, सीएम का ऐलान

Ladli Behna Yojana : सीएम मोहन ने कहा- सरकार के संकल्प पत्र में योजना की राशि बढ़ाने की घोषणा है। दीपावली पर 1500 रुपए की राशि बहनों को दी जाएगी और 2028 ये राशि बढ़ाकर 3000 तक कर दी जाएगी।

2 min read
Google source verification
Ladli Behna Yojana

सीएम मोहन का लाडली बहना योजना पर बयान (Photo Source- Patrika)

Ladli Behna Yojana :मध्य प्रदेश के बड़वानी में आज सिकल सेल एनिमिया दिवस के मौके पर कार्यक्रम चल रहा है। पहले इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल होने वाली थीं, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते उनका शेड्यूल कैंसिल हो गया। वहीं, खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बड़वानी नहीं पहुंच सके, पर उन्होंने इंदौर से वर्चुअली जुड़कर आयोजन को संबोधित किया। यहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान सीएम मोहन ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाने पर उठाए सवालों पर खासा हमला किया। यही नहीं, सीएम ने उन्होंने राशि बढ़ाए जाने के समय की भी घोषणा कर दी।

जीतू पटवारी द्वारा लाडली बहना योजना को लेकर सरकार पर लगाए आरोपों और कोर्ट जाने वाले बयान पर पलटवार करत् हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कह रहे हैं कि, लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाना चाहिए। कांग्रेस ने तो कभी महिला वर्ग की चिंता नहीं की। उनके शासनकाल में तो महिला अपराध ज्यादा बढ़े। कांग्रेस के कई नेतागणों के खिलाफ केस हैं और वे जमानत पर चल रहे है।

लाडली बहना पर सीएम की घोषणा

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने संकल्प पत्र में योजना की राशि बढ़ाने की घोषणा की है। अब इसी घोषणा की ओर बढ़ते हुए दीपावली पर योजना की राशि की रकम बढ़ाकर 1500 रुपए बहनों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। यही नहीं, सीएम ने ये भी स्पष्ट किया कि, साल 2028 तक योजना के तहत प्रदेश सरकार की ओर से लाडली बहनों के खाते में घोषणा के अनुरूप 3000 रुपए राशि ट्रांसफर की जाने लगेगी।

किसानों पर कुछ नहीं बोलती कांग्रेस- सीएम

सीएम ने आगे कहा कि, कांग्रेस ने किसानों के लिए भी कुछ नहीं कहा कि हमारी सरकार ने किसानों के गेहूं को देश में सबसे ज्यादा एमएसपी राशि 2500 रुपये क्विंटल में खरीदा। कांग्रेस की सरकार में वर्ष 1956 में 94 रुपये गेहूं के दाम क्विटंल थे, जब दिग्विजय सिंह की सरकार थी तो साढ़े पांच सौ रुपएं क्विंटल पर सरकारी खरीदी होती थी। 55 वर्षों में सिर्फ 500 रुपए क्विंटल दाम बढ़े। भाजपा की सरकार में 20 वर्षों में दो हजार रुपये क्विंटल भाव बढ़ाए है।

किसानों को लाभ देने का प्रयास

उन्होंने कहा कि अटल बिहारी जन्म शताब्दी वर्ष पर हमारी सरकार कई काम करेगी। आठ घंटे से ज्यादा बिजली किसानों को खेतों में दी जा रही है। हम फूड इंडस्ट्री पर भी ध्यान दे रहे है, ताकि किसानों को भी इसका लाभ मिल सके।