पहले कालूखेड़ा पुलिस ने ही रफीक को ढूंढने की कोशिश की। अस्पताल परिसर से ही वह गायब हुआ था तो एक पुलिसकर्मी गेट पर खड़ा हो गया जबकि दूसरा उसे अस्पताल में ढूंढने लगा। जब रफीक नहीं मिला तो उन्होंने अपने अफसरों को घटना की जानकारी दी। बाद में इसकी सूचना लसूडिय़ा पुलिस को दी गई। लसूडिय़ा पुलिस ने बॉम्बे अस्पताल की बिल्डिंग सहित पूरे परिसर में तलाशी अभियान चलाया। पता नहीं चलने पर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन भी पुलिस उसे ढूंढने गई। टीआई आरडी कानवा के अनुसार, रफीक की तलाश की जा रही है। कालूखेड़ा पुलिस की तरफ से शिकायत मिलने पर रफीक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।