20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाला गैंग का बदमाश बॉम्बे हॉस्पिटल से हो गया फरार

सुरक्षा के लिए तैनात थे दो पुलिस वाले, डोडा चूरा का ट्रक लेकर भागते समय हुआ था घायल

2 min read
Google source verification

image

manoj mehta

Feb 20, 2016

इंदौर .
डोडा चूरा का ट्रक लेकर भागते समय घायल हुए मंदसौर के लाला गैंग के बदमाश को जावरा पुलिस ने इलाज के लिए बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। डिस्चार्ज होने के बाद वह पुलिसवालों को चमका देकर अस्पताल परिसर से ही भाग निकला। जावरा पुलिस ने मदद के लिए लसूडिय़ा पुलिस को बुलाया व पूरे अस्पताल की तलाशी ली लेकिन वह नहीं मिला।


सिर में 10 टांके आए थे


जावरा के कालूखेड़ा थाने की पुलिस ने पांच दिन पहले बॉम्बे अस्पताल में रफीक पठान निवासी कालूखेड़ा को गंभीर हालत में भर्ती करवाया था। वह मादक पदार्थों का तस्कर है। वह अवैध डोडा चूरा का ट्रक लेकर जा रहा था तब जानकारी मिलने पर कालूखेड़ा पुलिस ने उसका पीछा किया। भागने के चक्कर में ट्रक का एक्सीडेंट हो गया और रफीक के सिर में चोट आई। उसे सिर में 8-10 टांके आए थे।


कुख्यात तस्कर है


घटना के बाद कालूखेड़ा थाने की पुलिस उसे सीधे ही बॉम्बे हॉस्पिटल लेकर आई थी। यहां उसकी सुरक्षा के लिए हेड कांस्टेबल हीरालाल व सिपाही संदीप शर्मा तैनात थे। बताते है कि रफीक कुख्यात तस्कर है और वह मंदसौर की लाला गैंग से भी जुड़ा हुआ है। रफीक के हॉस्पिटल में भर्ती होने पर उसके परिवार के लोग भी देखरेख के लिए यहां मौजूद थे। रफीके के गायब होने के बाद परिवार के लोग भी हॉस्पिटल से भाग निकले।


पूरे अस्पताल में तलाशा


पहले कालूखेड़ा पुलिस ने ही रफीक को ढूंढने की कोशिश की। अस्पताल परिसर से ही वह गायब हुआ था तो एक पुलिसकर्मी गेट पर खड़ा हो गया जबकि दूसरा उसे अस्पताल में ढूंढने लगा। जब रफीक नहीं मिला तो उन्होंने अपने अफसरों को घटना की जानकारी दी। बाद में इसकी सूचना लसूडिय़ा पुलिस को दी गई। लसूडिय़ा पुलिस ने बॉम्बे अस्पताल की बिल्डिंग सहित पूरे परिसर में तलाशी अभियान चलाया। पता नहीं चलने पर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन भी पुलिस उसे ढूंढने गई। टीआई आरडी कानवा के अनुसार, रफीक की तलाश की जा रही है। कालूखेड़ा पुलिस की तरफ से शिकायत मिलने पर रफीक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।


डिस्चार्ज कर दिया


अस्पताल के पीआरओ राहुल पाराशर के अनुसार, शुक्रवार शाम 6 बजे बॉम्बे हॉस्पिटल से रफीक को डिस्चार्ज कर दिया गया था। इसके बाद पुलिसवाले उसे लेकर चले गए थे। बाद में वे रफीक को ढूंढते हुए वापस अस्पताल आए, तब पता चला कि रफीक भाग गया है। डिस्चार्ज होने के बाद हमें उसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

ये भी पढ़ें

image