
भूमाफिया बॉबी छाबड़ा को मिली 30 दिन की अंतरिम जमानत
इंदौर। भूमाफिया बॉबी छाबड़ा को दिल की बीमारी के इलाज के लिए 30 दिन की अंतरिम जमानत मिली। डॉक्टर्स की रिपोर्ट के आधार पर अपर सत्र न्यायाधीश प्राणेश कुमार प्राण ने सोमवार को अंतरिम जमानत के आदेश जारी किए है। सीनियर एडवोकेट विनय सराफ ने बताया पिछले दिनों जेल में बॉबी छाबड़ा की अचानक तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें उपचार के लिए सीएचएल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
भूमाफिया बॉबी छाबड़ा का पूर्व में मुंबई अस्पताल में हार्ट का इलाज चल रहा है हमने कोर्ट के समक्ष डॉक्टरों द्वारा दी गई रिपोर्ट और उनकी पूर्व स्वास्थ्य हिस्ट्री पेश की थी इस आधार पर कोर्ट ने 30 दिन की अंतरिम जमानत दी है। बॉबी के खिलाफ पांच थानों में धोखाधड़ी के केस दर्ज है। उल्लेखनीय है कि पिछली कमलनाथ सरकार के दौरान चले भूमाफिया के विरुद्ध अभियान में बॉबी छाबड़ा की गिरफ्तारी हुई थी।
बतादें कि भूमाफिया बॉबी छाबड़ा पर अवैध जमीन कब्जा करने और कब्जा और उसे बेचने के लिए मामले दर्ज हैं। कुछ माह पहले ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस उसे जमीन पर अवैध कब्जा, अवैध निर्माण समेत अन्य मामलों में तलाश भी कर रही है।
Published on:
21 Apr 2020 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
