23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशनुमा रहेगा साल का आखिरी दिन, गुनगुनी धूप का लें आनंद

उत्तर-पूर्वी हवाएं भी नहीं रहेगी चुभनभरी

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Mohan Mishra

Dec 31, 2019

खुशनुमा रहेगा साल का आखिरी दिन, गुनगुनी धूप का लें आनंद

खुशनुमा रहेगा साल का आखिरी दिन, गुनगुनी धूप का लें आनंद

इंदौर. वर्ष 2019 का आखिरी दिन खुशनुमा रहेगा। न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहेगा, जिससे ठंडक में कमी आएगी। सोमवार को दिनभर पूर्वी हवाएं चल्ींं। अधिकतम तापमान 23.6 और न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री रिकॉर्ड किया। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी मौसम का यही हाल रहेगा।
उत्तर से चल रही बर्फीली हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के असर से तीन दिन पहले न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री पहुंच गया था। हवाओं का रुख बदलते ही सोमवार को सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा। आने वाले दो-तीन दिनों में मौसम इसी तरह रहेगा। बादल छाऐंगे और धूप-छांव का वातावरण रहेगा। धूप भी गुनगुनी रहेगी और हवा पूर्वी होने से चुभनभरी नहीं होगी। देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड और कोहरे का असर उड़ानों पर देखने को मिला है।

ठंड के असर से कम हुए डेंगू के मरीज

तापमान में तेज गिरावट से डेंगू के मरीजों की संख्या पहले की तुलना में कम हुई है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दौलत पटेल ने बताया, इस वर्ष डेंगू के 356 केस समाने आए हैं। दिसंबर की बात करें तो 60 मरीज और सात दिनों में चार मरीज मिले हैं। इस वर्ष स्वाइन फ्लू के मामले भी गत वर्ष की तुलना में सामने नहीं आए हैं। आईडीएसपी प्रभारी सुनील साहू ने बताया, एमजीएम मेडिकल कॉलेज में वायरोलॉजी लैब शुरू होने के बाद नवंबर से अब तक 33 संदिग्ध मरीजों के नमूने मिले। पहुंचाए गए हैं, सभी नमूने नेगेटिव आए हैं। वहीं वर्ष 2018 में दिसंबर माह के अंत तक 63 नमूनों में से 11 पॉजीटिव मिले थे, तीन मरीजों की मौत हुई थी। इस साल मई तक 214 मरीजों की पुष्टि हुई और 64 मरीजों की जान गई थी।