18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 फरवरी को पुण्यतिथि पर हो सकता है लता मंगेशकर ऑडिटोरियम का शुभारंभ

नायता मुंडला आइएसबीटी के शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री को लाने के प्रयास

2 min read
Google source verification
6 फरवरी को पुण्यतिथि पर हो सकता है लता मंगेशकर ऑडिटोरियम का शुभारंभ

6 फरवरी को पुण्यतिथि पर हो सकता है लता मंगेशकर ऑडिटोरियम का शुभारंभ

करीब 15 करोड़ की लागत से राजेंद्रनगर में बने 1200 बैठक क्षमता वाले ऑडिटोरियम का काम पूरा हो गया है। लता मंगेशकर के नाम से यह ऑडिटोरिम बना है। 6 फरवरी को लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर इसका शुभारंभ हो सकता है। साथ ही नायता मुंडला के आइएसबीटी को भी शुरू करने की तैयारी है।
आइडीए ने योजना क्रमांक 97 भाग 4 राजेंद्र नगर में ऑडिटोरियम बनाया है। कुछ साल पहले इसका काम शुरू हुआ था। केंद्र सरकार के संस्कृति विभाग ने इसका काम अपने हाथ में लिया, लेकिन बाद में ध्यान नहींं दिया। इसके कारण काम पूरा करने में देरी हुई। आइडीए ने बाद में काम हाथ में लिया और अब यह ऑडिटोरियम बनकर तैयार है। गेट का काम भी अंतिम दौर मेें है। लता मंगेशकर के जन्मदिन पर शुभारंभ की तैयारी थी, लेकिन काम पूरा नहींं होने पर अटक गया। अब 6 फरवरी को पुण्यतिथि पर लता मंगेशकर ऑडिटोरियम के शुभारंभ की तैयारी है।
ऑडिटोरियम : 1200 लोगोंं की बैठने की क्षमता
सांस्कृतिक गतिविधियों के संचालन के लिए बनाए वातानुकूलित ऑडिटोरियम में 1200 लोगोंं की बैठने की क्षमता है। उच्च क्वालिटी का साउंड सिस्टम लगाया है, वहीं दोपहिया व चार पहिया वाहनों के लिए विशाल पार्किंग भी है। यहां पर लता मंगेशकर के जीवन के विभिन्न आयामों को प्रदर्शित करती गैलरी भी बनाई गई है। बड़े हाल के साथ ही ग्रीन रूम व्यवस्था, महत्वपूर्ण व्यक्तियों के लिए पृथक से कमरा आदि सुविधाएं भी दी गई हैं।

आइएसबीटी : 500 से ज्यादा बसोंं का होगा संचालन

नायता मुंडला आइएसबीटी के शुभारंभ की भी तैयारी है। करीब 15 करोड़ खर्च कर यह बस स्टैंड बनाया है, जहां से 500 से ज्यादा बसोंं का संचालन होगा। एप्रोच रोड का काम चल रहा है, जिसके कारण शुभारंभ में देरी हुई। आइडीए ने दोनों आयोजनों के शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आमंत्रित किया है। आइडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा के मुताबिक, ऑडिटोरियम का काम लगभग पूरा है। बस स्टैंड व ऑडिटोरियम के शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया है।