
भेरूघाट पर देर रात हादसा , ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी आग , ड्राइवर-क्लीनर जिंदा जले
इंदौर । भेरू घाट पर कल देर रात दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों ट्रक पलटी खा गए और देखते ही देखते कुछ ही देर में दोनों में आग लग गई। दर्दनाक हादसे में एक गाड़ी के ड्राइवर और क्लीनर की जिंदा जलने से मौत हो गई।
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिसकर्मी सहित फायर की टीम भी पहुंची। पुलिसकर्मियों ने जहां ट्रैफिक डायवर्ट किया तो वहीं फायर की टीम ने 10 हजार लीटर पानी डाल कर करीब साढ़े तीन घंंटे में आग पर पूरी तरह काबू पाया।
घटना सिमरोल थाना क्षेत्र के भेरूघाट की है। थाना प्रभारी आएनए भदौरिया ने बताया कि गुरुवार रात करीब ढाई बजे ट्रक क्रमांक आरजे 08 जीबी 9774 इंदौर से खंडवा की तरफ जाते हुए घाट पर से नीचे उतर रहा था। इसी दौरान ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। यह देख उसके ड्राइवर और क्लीनर चलती गाड़ी से कूद भाग निकले। इसके बाद बेकाबू ट्रक अपनी लाइन क्रॉस कर दूसरी लाइन में जा पहुंचा जहां नीचे से ऊपर आ रहे केले से भरे ट्रक क्रमांक आर जे 11जीबी 1401 से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। वहीं टक्कर के बाद ही दोनों ही ट्रक पलट गए।
चिंगारी से आग लगी
जैसे ही ट्रक आपस में टकराए और पलटे वैसे ही जोरदार घर्षण से चिंगारी निकली और देखते ही देखते दोनों ट्रक आग की चपेट में आ गए। आग की लपटें जैसे ही टायरों तक पहुंची तो हवा भरे टायरों में जोरदार ब्लास्ट हुआ। जिसकी गूंज भी काफी दूर तक सुनाई दी।
मौका ही नहीं मिला
केले के ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर कुछ समझ पाते तब तक सामने से आ रहा ट्रक टकरा गया और भिंड़त से आग लग गई। घटना में ड्राइवर और क्लीनर ट्रक में ही जिंदा जल गए। घटना सूचना पर मौके पर पहुंची फायर की टीम ने आग बुझाई, लेकिन दोनों को नहीं बचा पाई।
दस हजार लीटर पानी
फायर कंट्रोल रूम के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही दो गाड़ी मौके पर पहुंची। एएसआई सुशील दुबे ने बताया कि टीम वहां पहुंची और करीब दस हजार लीटर पानी डाल आग पर पूरी तरह काबू पाया। जब तक उनकी टीम वहां पहुंची तब तक उसमें फंसे ड्राइवर और क्लीनर के शरीर हड्डियों में तब्दील हो चुका था।
तलाश जारी
मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की सूचना पर तेजाजी नगर और उधर आगे से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया था। जिससे जाम की स्थिति नहीं बनी। वहीं पुलिस की टीम भेरूघाट के जंगल में इंदौर से खंडवा जा रहे ट्रक के क्लीनर और ड्राइवर की तलाश कर रही है। दोनों ट्रक राजस्थान पासिं थे। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मृतक के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।
----------------
Published on:
01 Jul 2022 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
