दरअसल मालवा एक्सप्रेस में यात्रियों की यह फजीहत जम्मू के पास सांबा में लगे कफ्र्यू के कारण हुई। यहां सांप्रदायिक कारणों के चलते कफ्र्यू लगा हुआ है। स्थिति तनावपूर्ण थी। जिसके चलते मालवा एक्सप्रेस को सांबा के पहले ही रोक दिया गया। गुरुवार सुबह 9 बजे मालवा एक्सप्रेस जम्मू से रवाना हुई। जम्मू और पठानकोठ केंट स्टेशन के बीच में ट्रेन को रोक दिया गया। ट्रेन यहां 18 घंटे तक खड़ी रही। यात्रियों को खाने-पीने के लिए खासा परेशान होना पड़ा। 18 घंटे बाद जब स्थिति थोड़ी बेहतर हुई तो ट्रेन परिवहन शुरू किया गया। मालवा एक्सप्रेस वैसे तो 27 घंटे 50 मिनट में जम्मू से इंदौर तक का सफर तय करती है, लेकिन गुरुवार को सुबह 9 बजे जम्मू से ली गई ट्रेन आज सुबह 6 बजे करीब 45 घंटे में इंदौर पहुंची है।