25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू से चलकर एक दिन लेट आई मालवा एक्सप्रेस

18 घंटे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़,इंदौर आने वाली मालवा एक्सप्रेस पूरा एक दिन देरी से इंदौर पहुंची।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Online Indore

Aug 22, 2015

moving train

woman lives lost

इंदौर.जम्मू से चलकर इंदौर आने वाली मालवा एक्सप्रेस पूरा एक दिन देरी से इंदौर पहुंची। रेलवे की समयसारणी के हिसाब से उसे कल देपहर 12 बजकर 50 मिनट पर इंदौर स्टेशन पर दस्तक देनी थी, लेकिन आज सुबह 6 बजे पहुंची। 18 घंटे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।



दरअसल मालवा एक्सप्रेस में यात्रियों की यह फजीहत जम्मू के पास सांबा में लगे कफ्र्यू के कारण हुई। यहां सांप्रदायिक कारणों के चलते कफ्र्यू लगा हुआ है। स्थिति तनावपूर्ण थी। जिसके चलते मालवा एक्सप्रेस को सांबा के पहले ही रोक दिया गया। गुरुवार सुबह 9 बजे मालवा एक्सप्रेस जम्मू से रवाना हुई। जम्मू और पठानकोठ केंट स्टेशन के बीच में ट्रेन को रोक दिया गया। ट्रेन यहां 18 घंटे तक खड़ी रही। यात्रियों को खाने-पीने के लिए खासा परेशान होना पड़ा। 18 घंटे बाद जब स्थिति थोड़ी बेहतर हुई तो ट्रेन परिवहन शुरू किया गया। मालवा एक्सप्रेस वैसे तो 27 घंटे 50 मिनट में जम्मू से इंदौर तक का सफर तय करती है, लेकिन गुरुवार को सुबह 9 बजे जम्मू से ली गई ट्रेन आज सुबह 6 बजे करीब 45 घंटे में इंदौर पहुंची है।

ये भी पढ़ें

image