23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द शुरू होगा मुकद्दस सफर, 14  को इंदौर से हज की पहली फ्लाइट

मप्र से कुल ३६०० और इंदौर से १८०० यात्री हज पर जाएंगे।

2 min read
Google source verification
haj yatra

इंदौर. हज के लिए यात्रियों की पहली फ्लाइट १४ अगस्त को इंदौर से रवाना होगी। अगले ६ दिन तक प्रतिदिन दो फ्लाइट जाएगी। हर फ्लाइट में १५० यात्री होंगे। मप्र से कुल ३६०० और इंदौर से १८०० यात्री हज पर जाएंगे।


मप्र राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी इनायत हुसैन कुरैशी ने बताया कि इंदौर से सीधे जेद्दा के लिए उड़ानें १४ से १९ अगस्त तक रहेगी। एक फ्लाइट सुबह ११.३५ बजे एवं दूसरी रात्रि १०.१५ बजे रवाना होगी। मदीना से हज यात्रियों की वापसी २७ सितंबर से ३ अक्टूबर तक होगी। पिछले साल की अपेक्षा इस बार २५ प्रतिशत सीटें अधिक मिली हैं। २०० यात्रियों का कोटा मिलने की और संभावना है।


अस्थाई ट्रांजिट कैम्प
हज यात्रियों के लिए ट्रांजिट कैंप अलशिफा नेशनल हॉस्पिटल सदर बाजार ईदगाह पर बनाया है। यहां से यात्रियों को विमानतल ले जाकर यात्रा की औपचारिकताएं पूर्ण कर विमान में बैठाया जाएगा।


१८ खादिमुल हुज्जाज
इस बार २०० हज यात्रियों पर एक खादिमुल हुज्जाज भेजने की व्यवस्था की गई है। इस बार १८ खादिमुल हुज्जाज भेजे जा रहे हैं। इन सहायकों को पूरी तरह प्रशिक्षित किया गया है। यह लोग यात्रियों की सहायता के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे। हज यात्रा के दौरान मीना में ठहरने, खाने, टेंट आदि व्यवस्थाओं के लिए सऊदी प्रशासन द्वारा १२५० रियाल प्रति यात्री की मांग की गई थी जिसे बातचीत के बाद ८५० रियाल करवाया गया है। हज यात्रियों को पासपोर्ट के साथ सऊदी अरब की मोबाइल सिम भी दी जाएगी। सुविधा के लिए २४ घंटे का कॉल सेंटर बनाया गया है।


हर धर्म के लोग सुरक्षित
पत्रकारों से चर्चा में उपराष्ट्रपति के बयान को लेकर कुरैशी ने कहा कि उनकी इत्तफाक नहीं रखता हूं। पूरे हिंदूस्तान में हर धर्म और समाज के लोग सुरक्षित हैं। हज के नाम पर ठगे जाने वाले मामले में सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की है।