31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्चिंग के दौरान शाम को नजर आया तेंदुआ, ट्रैप कैमरे और ङ्क्षपजरा लगाया

वन विभाग की आठ टीमें दिनभर करती रहीं सर्चिंग

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Anil Phanse

Oct 10, 2023

सर्चिंग के दौरान शाम को नजर आया तेंदुआ, ट्रैप कैमरे और ङ्क्षपजरा लगाया

सर्चिंग के दौरान शाम को नजर आया तेंदुआ, ट्रैप कैमरे और ङ्क्षपजरा लगाया

इंदौर। आर्मी वार कॉलेज के सीसीटीवी कैमरे में नजर आए तेंदुआ को लेकर दिनभर हलचल रही। वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने डेरा डाल दिया है। तेंदुआ शाम को दौड़ते हुए टीम को नजर आया। इसके बाद विभाग ने चार ट्रैप कैमरे और ङ्क्षपजरा लगा दिया है।

दरअसल, महू के आर्मी वार कॉलेज में इससे पहले भी तेंदुआ और बाघ का मूवमेंट हो चुका है। बाघ पहली बार यहीं पर कैमरे में नजर आया था। हालांकि विभाग उसे पकड नहीं पाया था। वह यहां से जंगल की ओर चला गया था। इसी प्रकार एक दिन पहले आधी रात को तेंदुआ भी कैमरे में कैद हुआ है। रात 1.40 बजे और रात 3 बजे काॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में तेंदुआ नजर आया। आर्मी ने ही वन विभाग को फुटेज भेजकर सूचना दी थी। सूचना पर वन विभाग भी सक्रिय हुआ और वरिष्ठ अफसरों को भी पूरे मामले से अवगत कराया जा चुका है। कल दिनभर सात से आठ कर्मचारियों की टीम ने सर्चिंग की, लेकिन तेंदुआ कहीं दिखा। सेना की टीम भी खोज-बीन में जुट गई। ड्रोन कैमरों से भी सर्चिंग की गई। वन अधिकारियों के अनुसार सर्चिंग के दौरान शाम को जरूर तेंदुआ भागते हुए दिखाई दिया था। इसके बाद ड्रोन कैमरे से भी सर्चिंग की गई, लेकिन तेंदुआ की हलचल नहीं मिली।

आठ किमी में फैला कैंपस
आर्मी वार कॉलेज का एरिया 6 से 8 किमी में फैला हुआ है। अधिकांश जगह बड़ी-बड़ी झाडिय़ां और पेड़ हैं। जहां वन्य प्राणी आराम से छुप सकता है।

तेंदुए का रेस्क्यू किया जा रहा है। इसके लिए कैमरे के साथ ही ङ्क्षपजरा भी लगाया गया है।
कैलाश जोशी, एसडीओएफ