
पिकनिक स्पॉट्स पर सेल्फी के लिए जोखिम में डाल रहे जान
इंदौर.बारिश का मौसम शुरू होते ही इंदौर के आसपास कई पिकनिक स्पॉट जलधाराओं से सराबोर हो रहे हैं। हरियाली ओढ़े पहाड़ और बरसाती नदियों को निहारने के लिए इन पिकनिक स्पॉट पर हजारों की संख्या में इंदौर और आसपास के पर्यटक पहुंचते हैं। इन दर्जनभर से अधिक पिकनिक स्पॉट में से कुछ ही जगहों पर प्रशासन की निगरानी है।
बाकी जगहों पर पर्यटक अपने जोखिम में पहुंच रहे हैं, लेकिन जिन जगहों पर प्रशासन ने पुलिस और निगरानी व्यवस्था लगाई है वहां भी पर्यटक जान जोखिम मे डाल रहे हैं। रविवार को तिंछाफाल पहुंचे पर्यटक अपनी जान जोखिम में डालकर खाई के नजदीक तक पहुंच गए, जिसमें प्रशासन की बड़ी चूक सामने आई।रविवार को तिंछाफाल पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या हजारों में थी। यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से रेलिंग भी लगाई गई है ताकि पर्यटक नदी और खाई तक न पहुंच पाएं, लेकिन झरने के करीब रेलिंग नहीं लगाई गई है। इसी का फायदा उठाकर पर्यटक खाई में उतरने लगते हैं और ठीक झरने के पास जाकर सेल्फी लेते हैं, ऐसे में कभी भी हादसा हो सकता है, क्योंकि यहां पर बारिश का पानी और काई (फिसलन) के कारण हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है।
पुलिस झोपड़ी में बैठ मार रही गप्पे
यहां पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी ड्यूटी पर लगे हुए हैं, लेकिन नदी के पास दो पुलिस जवान ड्यूटी दे रहे थे। जबकि आधा दर्जन पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी मिलकर पहाड़ी पर बनी झोपड़ी में आराम से गप्पे हांक रहे थे। हादसे वाली जगह पर एक भी पुलिस जवान उपलब्ध नहीं था।
Published on:
14 Aug 2019 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
