
बाइक चलाते युवक पर गिरी आसमानी बिजली, मौत
रतलाम/सैलाना. गुरुवार शाम को अचानक हुई बारिश ने सड़कों को पानी से भर दिया। कुछ स्थानों पर चमक के साथ बिजली गिरी। सैलाना में बायपास पर बाइक से जा रहे युवक पर बिजली गिरी और उसकी मौत हो गई। थाने के वायरलैस टॉवर को भी बिजली ने प्रभावित किया।
पहला हादसा
सैलाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अकिंत पिता प्रकाश रजक (21) अपने भाई रोशन (18) के साथ गुरुवार की शाम 7.30 से आठ बजे के बीच अपने काका संदीप रजक को लेने पिपलौदा फंटा बाइपास पर गया था। काका दानापुर राजस्थान में कपड़े पर इस्त्री की दुकान करते हैं और सैलाना से दानपुर बस से आना-जाना करते हैं। गुरुवार को पानी आने से दोनों भाई इन्हें लेने पिपलोदा रोड बायपास के समीप गए थे। इसी दौरान बड़े भाई अंकित पर बिजली गिरी। इससे वह झुलस गया और छोटा भाई रोशन भी चपेट में आ गया। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से रतलाम मेडिकल कॉलेज लाया गया। डॉक्टर ने परीक्षण के बाद अंकित को मृत घोषित कर दिया। रोशन का इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।
दूसरा हादसा
सैलाना में ही दूसरा हादसा शाम करीब सात बजे सैलाना थाने पर हुआ। तेज कडक़ड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली परिसर में लगे वायरलेस सेट के टॉवर पर गिरी। इससे थाने के वायरलेस सेट और तीन कम्प्यूटर सिस्टम खराब हो गए। तेज झटके की वजह से थाने की बिजली फाल्ट होने से गुल हो गई। रात 10 बजे तक बिजली व्यवस्था ठप थी। थाने का काम धामनोद चौकी पर आकर करना पड़ रहा है।
Published on:
12 Apr 2024 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
