20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला मित्र के साथ फरारी काट रहा था शराब ठेकेदार गोलीकांड का आरोपी हेमू ठाकुर

नेपाल, गुजरात में भी काटी फरारी  

2 min read
Google source verification
महिला मित्र के साथ फरारी काट रहा था शराब ठेकेदार गोलीकांड का आरोपी हेमू ठाकुर

महिला मित्र के साथ फरारी काट रहा था शराब ठेकेदार गोलीकांड का आरोपी हेमू ठाकुर

इंदौर. शराब सिंडीकेट के ऑफिस में ठेकेदार अर्जुन ठाकुर पर गोली चलाने के मामले में फरार चल रहा हेमू ठाकुर लसूडिय़ा इलाके के मकान में महिला मित्र के साथ फरारी काट रहा था। पुलिस ने सोमवार को उसे गिरफ्तार किया। हालांकि, उसके खुद पेश होने की भी चर्चाएं चल रही हैं।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक, गोलीकांड के फरार आरोपी हेमू ठाकुर को पुलिस पकडऩे में जुटी थी। आरोपी के लसूडिय़ा क्षेत्र में होने की सूचना मिली, जिसके आधार पर टीम ने घेराबंदी कर एंजल पॉर्क कॉलोनी से हेमू ठाकुर उर्फ हेमेंद्र पिता मंगल सिंह चौहान निवासी बाणेश्वरी कुंड बाणगंगा को पकड़ा। पुलिस टीम पहुंची तो आरोपी महिला मित्र के साथ मिला। मकान में उसके साथ एक कर्मचारी भी रहता था, लेकिन वह नहीं मिला। टीम आरोपी को लेकर आई। सुबह से हेमू के पेश होने को लेकर भी चर्चाएं चल ही थीं, लेकिन अधिकारियों ने इससे इनकार किया। आरोपी पर इनाम भी था।
आरोपी हेमू से पूछताछ में पता चला कि वह घटना के बाद साथी छोटू उर्फ देवीलाल के साथ नेपाल भाग गया था। उसने बैंगलुरू, गुजरात के साथ ही उज्जैन में भी फरारी काटी। इंदौर लौटा तो पहले राऊ इलाके में रहा, फिर लसूडिय़ा में आ गया था। दिपावली के बाद से वह लसूडिय़ा में ही छिपकर फरारी काट रहा था। पुलिस के मुताबिक इस दौरान वह अपने साथी व परिजनों के संपर्क में भी था, उनसे आर्थिक मदद भी ले रहा था। पुलिस मददगारों पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

बड़े ठेकेदारों को पुलिस दे चुकी है क्लीन चिट
जुलाई 2021 में शराब सिंडीकेट के ऑफिस में ठेकेदार अर्जुन को गोली मारने के मामले में पुलिस गैंगस्टर सतीश भाऊ, हेमू के भाई चिंटू के साथ ही उसके शूटरों को गिरफ्तार कर चुकी है। गांधी नगर की शराब दुकान के कब्जे को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि, इस दुकान का अगले साल के लिए ठेका अर्जुन ने ले लिया है। उस समय घायल ने सिंडीकेट से जुड़े बड़े ठेकेदार एके सिंह व पप्पू भाटिया पर भी आरोप लगाया था। पुलिस ने जो चालान पेश किया, इसमें दोनों के नाम नहीं थे। पुलिस एक तरह से इन्हें क्लीन चिट दे चुकी है। विजयनगर टीआइ तहजीब काजी के मुताबिक, हेमू से हमले को लेकर पूछताछ करेंगे। एके सिंह व भाटिया की भूमिका को लेकर भी सवाल होंगे और अगर भूमिका साबित होती है तो उन्हें आरोपी बनाया जाएगा।