28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब माफिया के राजदार की थाने में बिगडी तबीयत, मौत

थाने में सरेंडर होने आया था आरोपी, एसपी बोले-जहर खाकर ही आया था। पुलिस ने दो बार संचालक सहित 7 को किया गिरफ्तार। रिपोर्ट में हुआ खुलासा मिथाइल अल्कोहल से जहरीली हुई थी शराब

2 min read
Google source verification
indore_patrika.jpg

इंदौर. खंडवा के कालका प्रसाद समेत शराब माफिया के राजदार राहुल तायड़े उर्फ बंटी ने शुक्रवार रात जहर खा लिया। थाने में तबीयत बिगड़ी और देर रात अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि वह शाम 7 बजे सरेंडर करने द्वारिकापुरी थाने पहुंचा था। तबीयत खराब होने पर पुलिस ने रात 11 बजे सूचना दी। परिजनों की ओर से थाने में जहर खाने की बात कही जा रही है।

Must See: नकली शराब पीने से गई आंखों की रोशनी, जहरीली शराब का केस दर्ज

एसपी पश्चिम महेशचंद्र जैन का कहना है कि राहुल 10.35 बजे जहर खाकर थाने पहुंचा था। यहां उल्टी करने लगा तो बताया कि जहर खाया है। इसके बाद उसे परिजन के साथ अस्पताल भेजा, जहां उसकी मौत हो गई। इधर, शराब पीने से पांच मौतों के मामले में बिसरा रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि शराब जहरीली थी। रिपोर्ट में इथाइल और मिथाइलअल्कोहल पाया गया है। इससे प्रमाणित होता है कि एरोड्रम क्षेत्र स्थित पैराडाइज बार और मरीमाता चौराहे के पास की सागरबार में नकली व जहरीली शराब बेची गई। पुलिस ने दो बार संचालकों सहित 7 को पकड़ा है।

Must See: खंडवा में बनी जहरीली शराब से गई जाने, बार संचालकों सहित पांच पर रासुका

पांच लोगों पर रासुका का प्रस्ताव
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियो में से 5 पर रासुका की कार्रवाई कर कलेक्टर को प्रस्ताव मंजूरी के भेजा गया है। पूछताछ में पता चला कि दोनों बार संचालकों ने पंकज सूर्यवशी से लालच में सस्ती शराब खरीदी थी। पंकज का कहना है कि उसे बंटी ने शराब उपलब्ध कराई थी। इसके बाद से पुलिस बंटी की तलाश में थी। तब बंटी सरेंडर होने के लिए थाने पहुंचा गया था। पुलिस ने पैरेडाइज बार के संचालक योगेश यादव, सपना बार के विकास बड़ेरिया ड्राइवर प्रवीण यादव और पंकज को गिरफ्तार किया है।
Must See: असली बोतल में नकली शराब इंदौर में भी छह लोगों की मौत

छह दिन बाद पीड़ितों के गांव पहुंचे आबकारी मंत्री
प्रदेश के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा घटनाक्रम के करीब छह दिन बाद शनिवार को मल्हारगढ़ विधानसभा में जहरीली शराब पीने के बाद मृतकों के गांव खंखरई पहुंचे और परिजनों से चर्चा की। देवड़ा ने कहा, सरकार इस तरह की घटनाओं का दोहराव ना हो, इसे लेकर सख्त कदम उठा रही की । वही पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, प्रदेश में जहरीली व नकली शराब के कारोबार का जाल पूरे प्रदेश में फैलता जा रहा है। उन्होंने उज्जैन के जांच दल की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने कहा।

Must See: जहरीली शराब पर सख्ती, शिवराज बोले- यह अपराध हत्या से कम नहीं

आरोपियों को पता था शराब जहरीली है
मंदसौर शराबकांड मामले में अब नए-नए राज सामने आने लगे हैं। जिले में आई 24 पेटी देसी शराब मिथाइल अल्कोहल से बनाई गई थी। इसकी जानकारी बेचने और सप्लाय करने वालों को भी थी।। फिर भी लालच में उसने पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के करीब आधा दर्जन से ज्यादा गांव और ढाबों पर बेच इसे दिया गया। इसे पीने से 23-28 जुलाई के बीच सात लोगों की मौत हो चुकी है। आठवें व्यक्ति गुड़भैली निवासी रामप्रसाद गायरी की मौत इसी दौरान शराब पीने से हुई है। पुलिस ने दो और आरोपी जगदीश व भंवरलाल को गिरफ्तार किया है। राजस्थान के प्रतापगढ़ के मुख्य सप्लायर राजेंद्र सिंह पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है।
Must See: मौत का घूंटः जहरीली शराब से प्रदेश में अब तक 14 की मौत