
बदमाशों की निगरानी के दावे फेल, लूट-चोरी में पकड़ा रहे लिस्टेड
इंदौर. बदमाशों की निगरानी की तगड़ी व्यवस्था, अल्फाबेटिकल लिस्ट के आधार पर बदमाशों पर सख्ती, बाउड ओवर करने के दावे फेल साबित होते नजर आ रहे हैं। पुलिस एक ओर बदमाशों पर निगरानी के दावे करती है तो दूसरी ओर यही निगरानी शुदा बदमाश लूट, चोरी की वारदातें कर देते हैं। अन्नपूर्णा इलाके में दिनदहाड़े हुए चोरी के मामले में करीब 150 सीसीटीवी फुटेज तलाशकर पुलिस आरोपी तक पहुंची तो पता चला कि वह छत्रीपुरा इलाके का लिस्टेड बदमाश है।
वैशाली नगर में रहने वाले महेश के मकान में दिनदहाड़े चोरी हुई थी। सुदामानगर डी सेक्टर के मकान में भी दिन के समय ही बदमाश कीमती सामान उड़ा ले गए। अन्नपूर्णा टीआइ गोपाल परमार के मुताबिक, करीब 150 सीसीटीवी फुटेज की रिकाॅर्डिग देखते हुए जांच करने के बाद पुलिस ने गोपाल पिता गोविंद व कृष्णा उर्फ किन्ना को पकड़ा। पूछताछ करने पर पता चला कि इन्हीं बदमाशों ने दोपहर के समय तीन मकानों में चोरी की थी। आरोपियोंं की निशानदेही पर करीब छह लाख के जेवरात व 1 लाख 40 हजार रुपए नकद जब्त हुए। पता चला कि गोविंद छत्रीपुरा थाने का निगरानी शुदा बदमाश है। पुलिस उस पर कार्रवाई के दावे कर रही थी और आरोपी पास के थाना क्षेत्र में जाकर चोरी कर रहा था। बीट की व्यवस्थाओं की इससे पोल खुल गई है। टीआइ के मुताबिक, आरोपी के संबंध में छत्रीपुरा पुलिस को सूचना दी है।
.......
सदरबाजार का लिस्टेड बदमाश भंवरकुआं में लूट रहा था मोबाइलभंवरकुआं इलाके में 29 मई की शाम पैदल जा रहे छात्र विवेक का स्कूटर सवार बदमाश ने मोबाइल लूट लिया। छात्र की पीछा कर अन्य लोगों की मदद से आरोपी फैजान को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। पता चला कि फैजान पर 8 अपराध दर्ज हैं, वह सदरबाजार का लिस्टेड बदमाश है। खजराना व विजयनगर में पकड़ाए लूट के बदमाश भी दूसरे इलाकों के निगरानीशुदा बदमाश निकले।
चंदननगर के बदमाशों ने आजादनगर में चलाई गोली
मंगलवार रात आजादनगर में महिला पर गोली चली थी। पता चला कि महिला के साथ चंदननगर के दो बदमाश मोइन व कैफ भी थे। वे गैंगस्टर से जुड़े होकर निगरानी बदमाश है, लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया और चंदननगर से आजादनगर आकर गोली चला दी।
Published on:
04 Jun 2023 12:38 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
