24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोनों दलों ने नहीं की उम्मीदवारों की घोषणा

भाजपा ने सबसे साध रखा संपर्क, कांग्रेस को नहीं मिल रही सफलता

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Anil Phanse

Jun 16, 2022

दोनों दलों ने नहीं की उम्मीदवारों की घोषणा

दोनों दलों ने नहीं की उम्मीदवारों की घोषणा

बदनावर। जैसे-जैसे चुनाव फॉर्म भरने की तारीख नजदीक आ रही है कार्यकर्ताओं व इच्छुक उम्मीदवारों की धडक़नें तेज होती जा रही हैं। अभी कांग्रेस व भाजपा ने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। दोनों एक-दूसरे की राह देख रहे हैं।
भाजपा में रिमोट कंट्रोल क्षेत्रीय विधायक व मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के पास है। सर्वे, संगठन की बैठक, पर्यवेक्षक बैठकें औपचारिकता भर हैं। भाजपा में आवेदन देने वालों के अलावा भी कार्यकर्ताओं से भी रायशुमारी की जा रही है। जिन्होंने आवेदन नहीं दिया है उससे भी संपर्क किया जा रहा है। ऐसा लगता है जिन्होंने चुनाव लडऩे के मंसूबे पाल रखे हैं, उनकी जगह नए चेहरों की घोषणा हो सकती है, जो चौंकाने वाले हो सकते हैं।

नहीं मिल रही सफलता
दूसरी ओर कांग्रेस में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम बिसात बिछा रहे है, परंतु अपेक्षाकृत सफलता नहीं मिल पा रही है। कांग्रेस की स्थिति किसी से छिपी नहीं है फिर भी नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक मोदी पूरे समर्पण के साथ सभी 15 वार्डों में निष्ठावान कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाने में लगे हुए हंै।
अभी तक 103 इच्छुक उम्मीदवार निर्वाचन कार्यालय से फॉर्म लेकर आए हैं। अभी तक वार्ड नंबर 4 से राज राजेन्द्र जाट ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। 18 जून दोपहर 3 बजे तक फॉर्म भरने की अंतिम तारीख है। दोनों दलों के लोग इसी दिन फॉर्म प्रस्तुत करेंगे। भाजपा को दत्तीगांव के साथ भाजपा में आए कार्यकर्ताओं के साथ पुराने कार्यकर्ताओं को भी साधना है। वैसे यह कार्य टेढ़ी खीर है परंतु दत्तीगांव अपनी कार्य शैली के अनुरूप 2023 चुनाव को ध्यान रखकर पार्टी में बगावत न हो ऐसा कार्य कर सकते हैं।