
शाम 6 बजे के पहले ही ओपीडी के कमरों में लग रहे थे ताले
इंदौर. सरकारी अस्पतालों में शाम की ओपीडी शुरू करने का आदेश पहले ही दिन हवा में उड़ गया। शुक्रवार को 6 बजे के पहले ही डॉक्टर ओपीडी से घर लौटते मिले। पत्रिका टीम को ओपीडी के बंद कमरों की ओर आते देख आनन-फानन में ताले खोले गए और संबंधित अपनी-अपनी जगह बैठ गए। फिर वे शाम 6 बजे तक वहीं रहे। यह दृश्य शुक्रवार शाम 5.44 बजे शासकीय पीसी सेठी अस्पताल में देखा गया। स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार से शाम 5 से 6 बजे तक ओपीडी शुरू करने के निर्देश दिए थे। सीएमएचओ ने आदेश के तहत सभी अस्पतालों में इस समय ओपीडी में उपस्थित रहने को कहा था। दोपहर में ही सभी शासकीय अस्पताल प्रभारियों तक आदेश पहुंच गया। इसके बावजूद अस्पतालों ने इस पर गंभीरता नहीं दिखाई। नई व्यवस्था के तहत अब सुबह 9 से दोपहर 2 बजे और शाम 5 से 6 बजे तक ओपीडी में डॉक्टरों को रहना है।
नौकरीपेशा लोगों को मिलेगा फायदा
फिलहाल सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का समय सुबह 9 से शाम 4 बजे तक है। ऐसे में किसी कंपनी या फैक्ट्री आदि में काम करने वाले कार्यालयीन समय होने से ओपीडी में नहीं पहुंच पाते हैं। उन्हें अवकाश लेकर ही अस्पताल आना पड़ता है। इस परेशानी को देखते हुए शासन ने शाम 5 से 6 बजे तक ओपीडी संचालित करने के आदेश दिए हैं। इसका सबसे ज्यादा फायदा नौकरीपेशा को मिलेगा। इसके अलावा भर्ती मरीजों को भी लाभ मिलेगा। शाम को डॉक्टरों के अस्पताल नहीं होने से मरीज नर्सिंग स्टाफ के भरोसे रहते हैं। शाम को ओपीडी में डॉक्टरों की मौजूदगी से वार्डों में भी शाम का राउंड हो सकेगा।
---------------
ओपीडी का समय बदलने को लेकर भोपाल से आदेश प्राप्त हुआ है। हमने शुक्रवार से आदेश लागू कर दिए हैं। व्यवस्था बनाने में कुछ समय लग रहा है। सोमवार से सारी व्यवस्था ठीक हो जाएगी। सुनिश्चित करेंगे कि शाम के समय सरकारी अस्पताल में डॉक्टर उपलब्ध रहें।डॉ. बीएस सैत्या, सीएमएचओ
Published on:
17 Sept 2022 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
