18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने खोली भाजपा सरकार की पोल, मुख्यमंत्री और रेलमंत्री के सामने किया चौंकाने वाला खुलासा

शहर को रेलवे से जुड़ी कई सौगात देने इंदौर पहुंचे रेलमंत्री पीयूष गोयल उस समय सन्न रह गए .....

2 min read
Google source verification
lok sabha speaker sumitra mahajan statement for BJP government

इंदौर. शहर को रेलवे से जुड़ी कई सौगात देने इंदौर पहुंचे रेलमंत्री पीयूष गोयल उस समय सन्न रह गए जब लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मंच से यह कह दिया कि मैं इंदौर-दाहोद गेज परिवर्तन और खंडवा-महू-सनावद रेल परियोजनाओं को जीते-जी पूरा होते हुए देखना चाहती हूं।

इन परियोजनाओं में हो रही देरी और अफसरों के सुस्त रवैये से दु:खी ताई ने भावुक होते हुए कहा कि मैं 30 वर्षों से इनके लिए लड़ाई लड़ रही हूं। 1988 में जब पहली बार सांसद बनी थीं, तब तत्कालीन रेलमंत्री माधवराव सिंधिया ने इंदौर-दाहोद रेल परियोजना का प्रस्ताव पास किया था। तब से अब तक शहर को सिर्फ इंतजार ही नसीब हुआ। मनमोहन सिंह सरकार में भी सिर्फ शिलान्यास का पत्थर गडऩे के अलावा कुछ नहीं हुआ।

इस पर गोयल ने भरोसा दिलाते हुए कहा, ताई आप आप दीर्घायु रहेंगी। हम पूरी कोशिश करेंगे कि इंदौर से जुड़ी सभी रेल परियोजनाएं तय समय पर पूरी हों।

इंदौर स्टेशन में दिखेगी राजबाड़ा की प्रतिकृति
रेलमंत्री ने घोषणा की, इंदौर स्टेशन का विस्तार व सौंदर्यीकरण भी भोपाल के हबीबगंज स्टेशन की तर्ज पर किया जाएगा। उज्जैन स्टेशन के सौंदर्यीकरण में महाकाल मंदिर की प्रतिकृति की तरह आकार दिया जाएगा। ताई के सुझाव पर इसी तरह इंदौर स्टेशन को भी यहां के राजबाड़ा की प्रतिकृति का रूप देते हुए विकसित किया जाएगा।

इन ट्रेनों का होगा विस्तार
बेंगलूरुसे इंदौर, जयपुर से इंदौर, बरेली-इंदौर, कटरा-इंदौर ट्रेन को महू तक बढ़ाया जाएगा।
इंदौर-बिलासपुर ट्रेन आगे बढ़ाते हुए पुरी तक ले जाने का प्रयास करेंगे।
इंदौर-भिंड-ग्वालियर ट्रेन को रतलाम तक बढ़ाया जाएगा।
डॉ. आंबेडकर नगर स्टेशन पर खर्च होंगे २० करोड़ रुपए
२० करोड़ रुपए की लागत से महू (डॉ. आंबेडकरनगर) स्टेशन का विस्तार व सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
खंडवा-अकोला सेक्शन के गेज परिवर्तन के साथ ही महू को मुख्य स्टेशन के रूप में विकसित करेंगे।
यहां २४ कोच तक की ट्रेन खड़ी करने के लिए २ प्लेटफॉर्म तैयार किए जाएंगे।
४ लूप लाइन, स्टेशन पर 2 लिफ्ट, 2 एस्केलेटर, वेटिंग रूम, 1 फीट ओवरब्रिज निर्माण के साथ ही दो प्लेटफॉर्म का लेवल बढ़ाएंगे।

ये घोषणाएं भी
- रतलाम डेमू ट्रेन का समय सुबह ५.३० के बजाय ६.३० बजे होगा। कोच संख्या ८ से १२ की जाएगी।
- इंदौर से पुणे जाने वाली ट्रेन को खाचरौद में स्टॉप दिया जाएगा।
- इंदौर-फतेहाबाद, रतलाम, जयपुर होते हुए दिल्ली स्पेशल ट्रेन को वर्षभर चलाया जाएगा।
- इंदौर-पटना को सप्ताह में दो दिन चलाने का प्रयास करेंगे।