16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीआइ बोले- सिपाही को दे दो पैसे, 13 हजार हाथ में लेते ही आ धमकी लोकायुक्त टीम, वो फफक कर रो पड़ा

सिमरोल टीआइ नैन, सिपाही व होमगार्ड जवान को बनाया आरोपी रेत भरा ट्रक छोडऩे के लिए मांगे थे पैसे

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Nov 06, 2019

टीआइ बोले- सिपाही को दे दो पैसे, 13 हजार हाथ में लेते ही आ धमकी लोकायुक्त टीम, वो फफक कर रो पड़ा

टीआइ बोले- सिपाही को दे दो पैसे, 13 हजार हाथ में लेते ही आ धमकी लोकायुक्त टीम, वो फफक कर रो पड़ा

इंदौर/महू. लोकायुक्त टीम ने मंगलवार शाम सिमरोल थाना परिसर में सिपाही को रिश्वत लेते पकड़ा। जब्त रेत भरा ट्रक छोडऩे के लिए रिश्वत मांगी गई थी। सौदा होमगार्ड जवान से तय हुआ। उसकी अनुपस्थिति में ट्रक मालिक टीआइ राकेशकुमार नैन के पास गया तो उन्होंने पैसा सिपाही विजेंद्र धाकड़ को देने के लिए कहा। 13 हजार रुपए लेते ही टीम ने विजेंद्र को पकड़ा तो वह दहाड़े मारकर रो पड़ा और बचाने के लिए कहने लगा। वह कहने लगा कि साहब प्लीज बचा लो नहीं तो मैं मर जाऊंगा।

must read : एक्ट्रेस बोलीं- दो महीने में ही सामने आया पति का असली चेहरा, इतना मारा कि कान का पर्दा फट गया

लोकायुक्त डीएसपी एसएस यादव के मुताबिक, रिश्वत मामले में सिमरोल टीआइ राकेशकुमार नैन, सिपाही विजेंद्र धाकड़ और होमगार्ड जवान दीपक पटेल को आरोपी बनाया है। पंचमूर्ति नगर में रहने वाले मनोज शर्मा का रेत भरा ट्रक सिमरोल पुलिस ने सोमवार रात पकड़ लिया। मनोज के मुताबिक, ट्रक आइआइटी में खाली होने जा रहा था। दस्तावेज, रॉयल्टी के पेपर होने के बाद भी ट्रक जब्त कर लिया। रात में टीआइ से बात की तो उन्होंने दीपक व विजेंद्र से बात करने के लिए कहा। सिपाहियों ने सुबह आने को कहा। सुबह टीआइ नैन से बात की तो उन्होंने सिपाहियों के पास भेज दिया। दीपक ने ट्रक छोडऩे के बदले 15 हजार रुपए मांग की। सौदा 13 हजार में तय हुआ।

टीआइ के केबिन में गई टीम तो उड़ गए होश

मनोज ने इस बीच लोकायुक्त एसपी सव्यसांची सराफ को शिकायत कर दी। लोकायुक्त टीम ने रिश्वत की बात की रिकॉर्डिंग भी करवा ली। शाम को मनोज 13 हजार रुपए देने सिमरोल थाने गया तो होमगार्ड जवान दीपक नहीं मिला। वह टीआइ के पास गया और पैसे देने की बात कही तो उन्होंने विजेंद्र को देने के लिए कहा। परिसर में विजेंद्र को पैसे लेते ही डीएसपी यादव की टीम ने पकड़ लिया तो रोने लगा। टीम उसे टीआइ के कैबिन में ले गई गई तो उनके होश उड़ गए। टीम ने पैंट में रखी राशि व पैंट जब्त कर लिया। यादव के मुताबिक, रिश्वत का पैसा टीआइ ने सिपाही को देने के लिए कहा था, इसलिए उन्हें भी आरोपी बनाया है। टीआइ व सिपाही को रात में जमानत दे दी गई।

must read : इंदौर में भारत-बांग्लादेश मैच : 11 नवंबर को इंदौर में होगी टीम, एक मिनट के लिए भी नहीं गुल होगी बत्ती

एसएसपी बोलीं- इस तरह का कृत्य अच्छा नहीं

जिस समय कार्रवाई हुई उस दौरान कंट्रोल रूम में सभी वरिष्ठ पुलिस अफसरों की बैठक हो रही थी। ट्रैप का पता चला तो एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने सभी अफसर व थाना प्रभारियों से कहा, इस तरह का कृत्य अच्छी बात नहीं है। टीम पर नियंत्रण रखे और अपने आप पर भी। इस तरह के मामले सामने आएंगे तो दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी के मुताबिक, लोकायुक्त से अधिकारिक जानकारी आने पर सभी को सस्पैंड किया जाएगा।