
kidney
इंदौर। पति की लंबी आयु के लिए पत्नी करवा चौथ का व्रत रखती है। दिनभर निराहार और निर्जला रहकर ईश्वर की आराधना की जाती है। करवा चौथ पर ऐसी पत्नियों की कहानी पढ़ें, जिन्होंने करवा चौथ की मान्यता को सार्थक कर दिखाया। पति की जान पर बन आई तो पत्नियों ने जीवनदान दिया। इन्होंने अपनी किडनी देकर पति को लंबी आयु दी। गंभीर संकट के समय हिमालय सा अडिग हौसला दिखाते हुए मांग की सजावट बरकरार रखी।
जीवन में अंधेरा हुआ तो रोशनी बन दिया नया जन्म- सुनीता अग्रवाल-डॉ. शिशिर अग्रवाल
साल 2018 में पता चला कि मेरी दोनों किडनियां खराब हो गई हैं। परिवार में गम की लहर छा गई। मुझे भी कुछ समझ नहीं आ रहा था। लगा कि जीवन का अंत हो गया। परिवार के सदस्य किडनी देने के लिए आगे आए, लेकिन किसी की मैच नहीं हुई। जीवन में अंधेरा छा गया। ऐसे में मेरी पत्नी आगे आईं और कहा-मैं किडनी दूंगी। जब हेल्थ पर बात आई तो उन्होंने अंतिम फैसला सुनाया कि मुझे तो बस आपको किडनी देनी है। मुझे एक भी डायलिसिस नहीं करवानी पड़ी। मार्च 2018 में किडनी खराब होने का पता चला और जून में ट्रांसप्लांट हो गया। मेरी पत्नी मेरे लिए करवा चौथ का ही नहीं, हर माह की चौथ का उपवास करती हैं। पत्नी की वजह से मुझे लंबी आयु मिली है।
किस्मत का धनी हूं, जो मुझे ऐसी पत्नी मिली- मोनिका मेहता-अनीश मेहता
2018 में दोनों किडनियां खराब हो गईं। मेरी पत्नी ने ठान लिया कि मुझे बचाना है। हर पल मुझे मोटिवेट करती रहीं। हाथ पकड़कर डायलिसिस और इलाज के लिए ले जाती थीं। अगर वह नहीं होतीं तो शायद मैं जिंदा नहीं होता। पत्नी ने किडनी देने के लिए स्वास्थ्य परीक्षण से पहले ही कह दिया था कि मेरी किडनी आपको ट्रांसप्लांट हो जाएगी। ऐसा ही हुआ। उनके आत्मविश्वास ने ही मुझे नया जीवन दिया। आज हम दोनों स्वस्थ हैं। मैं किस्मत का धनी हूं कि मुझे ऐसी पत्नी मिली।
Published on:
13 Oct 2022 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
