
एक्टिवा पर जा रही महिला से बदमाशों ने की ऐसी हरकत, सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस
इंदौर. सुपर कॉरिडोर पर एक्टिवा से जा रही महिला का बैग बदमाश छीन ले गए। संतुलन बिगडऩे पर एक्टिवा स्लिप होने से दो महिलाएं व दो बच्चियां घायल हो गईं। राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। केस दर्ज करने को लेकर दो थानों के बीच विवाद चलता रहा। एसपी को शिकायत के बाद लूट का केस दर्ज किया गया।
गांधी नगर निवासी ममता (35) पति प्रवीण शर्मा बेटी राधिका (5), दोस्त प्रेमलता (28) पति जितेंद्र ठाकुर व उनकी बेटी श्री ठाकुर (7) के साथ रविवार शाम निपानिया स्थित इस्कॉन मंदिर गई थीं। लौटते समय रात 9.30 बजे सुपर कॉरिडोर पर पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने ममता के हाथ से बैग छीन लिया। टल्ला लगने पर गाड़ी चला रही प्रेमलता का संतुलन बिगड़ा और गाड़ी गिर गई। चोट आने से प्रेमलता व ममता बेहोश हो गईं। राधिका व श्री उनके पास बैठकर रोने लगीं, यह देख कुछ राहगीर रुके और चारों को गांधी नगर के निजी अस्पताल में भेजा। प्रेमलता के सिर व कमर में, ममता को आंख, सिर व पैर, श्री को पसली व पेट में और राधिका को सिर, हाथ व कमर में चोट आई है। अस्पताल से लोगों ने परिजन को जानकारी दी। परिजन उन्हें इलाज के लिए दूसरे निजी अस्पताल ले गए।
दो थानों में चलता रहा सीमा विवाद
लोगों ने डॉयल 100 पर घटना की जानकारी दी। गांधी नगर थाने की गाड़ी मौके पर पहुंची। उनके थाना क्षेत्र का मामला नहीं होने से उन्होंने एरोड्रम पुलिस को जानकारी दी। उन्होंने भी घटना स्थल उनके थाने का होने से मना कर बाणगंगा पुलिस को बुलाया। एक घंटे तक बाणगंगा व एरोड्रम पुलिस के बीच घटना स्थल को लेकर विवाद चलता रहा। आखिरकार रात में किसी ने भी केस दर्ज नहीं किया। परिजन सोमवार को एसपी मो. यूसुफ कुरैशी से मिले। उनके निर्देश के बाद बाणगंगा पुलिस ने लूट का केस दर्ज किया है।
Published on:
23 Jul 2019 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
