
Magnificent MP : निवेशकों को दिखाएंगे इंदौर की ‘दिवाली’, दुल्हन की तरह सजेगा शहर
इंदौर. सात दिन बाद होने वाली समिट की तैयारियों जोरों पर हैं। समिट के लिए पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा, ताकि आने वाले निवेशकों को शहर की खूबसूरती दिखाई जा सके। शहर में लगे होर्डिंग्स-पोस्टर हटाने के साथ साफ-सफाई पर फोकस रहेगा, वहीं आकर्षक लाइटिंग भी करवाई जाएगी। तैयारियां ऐसी हैं कि दिवाली के पहले शहर में दिवाली दिखाई देगी।
समिट में शामिल होने के लिए देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी बड़े निवेशक और एंबेसेडर आ रहे हैं। आयोजन ब्रिलिएंट कन्वेंसन सेंटर में होगा, जो एमआर-10 और सुपर कॉरिडोर से जुड़ा है। इसके चलते इन दोनों सडक़ों पर विशेष रूप से सजावट की जाएगी। सुपर कॉरिडोर को पूरी तरह से चमका दिया गया है। इसके साथ ही वहां ग्रीन बेल्ट पर लाइटिंग, मार्ग संकेतक और रात में आकर्षक लाइटिंग नजर आएगी। सुपर कॉरिडोर के साथ एमआर-10 के हिस्से में भी ऐसी ही व्यवस्थाएं की जाएंगीं। इसके अलावा पूरे शहर में सभी प्रमुख इमारतों, मॉल्स और बड़े कमर्शियल हाउसेस में लाइटिंग के लिए कहा है ताकि निवेशकों को शहर में दिवाली का उत्सवी माहौल नजर आए। इसके लिए प्रशासन के साथ नगर निगम, आईडीए और एकेवीएन को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। अपने-अपने अधिकार क्षेत्र की सडक़ों और इमारतों पर इन्हें लाइटिंग करना है, जो अगले सोमवार से लगनी शुरू हो जाएगी।
होर्डिंग-पोस्टर लगाए तो खैर नहीं
इसके साथ पूरे शहर को होर्डिंग-पोस्टर से मुक्त करने का आदेश दिया गया है। मुख्य सचिव सुधी रंजन मोहंती ने इंदौर के अफसरों को दो टूक कह दिया है कि शहर में एक भी अवैध होर्डिंग-पोस्टर नजर नहीं आना चाहिए। सभी सडक़ों को इनसे मुक्त किया जाए। इसके लिए नगर निगम ने काम भी शुरू कर दिया है और अधिकतर सडक़ों को होर्डिंग-पोस्टर से मुक्त कर दिया है। सुपर कॉरिडोर के सारे होर्डिंग हटा दिए गए हैं। जहां बचे हैं, वहां कार्रवाई की जा रही है।
भारी वाहनों का प्रवेश निषेध
समिट के दौरान एमआर-10 से लेकर सुपर कॉरिडोर तक भारी वाहनों यानी ट्रकों और मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। उज्जैन से आने वाले भार वाहनों को भी सुपर कॉरिडोर और एमआर-10 पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। कुछ यही भोपाल तरफ से आने वाले भार वाहनों के साथ होगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस डायवर्सन प्लान तैयार कर रही है। समिट के पहले डायवर्सन प्लान जारी कर दिया जाएगा।
Updated on:
11 Oct 2019 08:17 pm
Published on:
11 Oct 2019 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
