5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : महाकाल में दर्शन पर लगने वाले शुल्क को व्यापारियों ने बताया गलत

विधानसभा चुनाव को लेकर गुजरात से आए विधायक और लें रहे बैठकें, महू में उठी स्थानीय की मांग तो चार नंबर में विरोधियों से रखा प्रवासी विधायक को दूर

3 min read
Google source verification
Indore News : महाकाल में दर्शन पर लगने वाले शुल्क को व्यापारियों ने बताया गलत

Indore News : महाकाल में दर्शन पर लगने वाले शुल्क को व्यापारियों ने बताया गलत

इंदौर. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने गुजरात राज्य के विधायकों को प्रवास पर भेजा है। इंदौर शहर और ग्रामीण की मिलाकर 9 विधानसभाओं में 9 विधायक 7 दिन के प्रवास पर आए है, जो कि विधानसभाओं में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं सहित व्यापारियों से भी चर्चा कर रहे है। इस दौरान व्यापारियों ने महाकाल के दर्शन पर लगने वाले शुल्क को गलत बताया है। प्रवासी विधायकों के सामने कुछ विधानसभाओं में अजीब स्थिति बन रही है। महू विधानसभा में नेता और कार्यकर्ता स्थानीय उम्मीदार की मांग उठा रहे हैं तो विधानसभा चार में तो विरोधियों से प्रवासी विधायक को दूर रखा जा रहा है।

गुजरात से आए विधायकों ने मंडल स्तरीय बैठकें लेना शुरू कर दी है। पूरी तैयारी के साथ आए विधायकों ने अपनी- अपनी विधानसभाओं में मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ ही वरिष्ठ नेताओं व व्यापारी वर्ग से मिलकर कल फीडबैक लिया। महाकाल मंदिर में लगने वाले शुल्क को व्यापारियों ने अनुचित बताया। व्यापारियों ने जहां सरकारी की नीतियों पर संतुष्टि जताई, वहीं धार्मिक स्थलों पर दर्शन के नाम पर लिए जाने वाली राशि को गलत बताया। इससे सरकार की छवि पर भी असर पडऩे की बात कही है।

गुजरात से सात दिन के प्रवास पर आए विधायकों में पांच नंबर विधानसभा को छोडक़र सभी विधानसभाओं में बैठक कर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया। मंडल स्तरीय बैठक में मंडल पदाधिकारी, मोर्चों के अध्यक्ष, शक्ति केंद्र के संयोजक, सह संयोजक, आइटी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

चार नंबर में विरोधी लाबी हुई सक्रिय

इधर, चार नंबर विधानसभा में अहमदाबाद में दरियापुर क्षेत्र के विधायक कौशिक जैन ने लक्ष्मण सिंह गौड़ मंडल की बैठक द्वारकापुरी स्थित महालक्ष्मी परिसर में रखी। उन्होंने इस दौरान कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की जानकारी हासिल की। इस दौरान एमआइसी सदस्य राकेश जैन, पार्षद शानू शर्मा, वीरेंद्र शेंडगे सहित बड़ी संख्या में मंडल के नेता, कार्यकर्ता, शक्ति केंद्र प्रमुख, सह संयोजक सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। सूत्रों का कहना है कि कौशिक को इस विधानसभा में कई वरिष्ठ नेताओं तक पहुंचने ही नहीं दिया जा रहा है। वे कहां है इस बात की जानकारी भी नहीं लगने दी जा रही है। बता दें कि चार नंबर में वर्तमान विधायक की विरोधी लॉबी सक्रिय है। विरोधी लॉबी भी सक्रिय हो गई है।

मैं टिकट बांटने नहीं आया

इधर, ग्रामीण विधानसभाओं में भी मंडल स्तर की बैठकें शुरू हो चुकी हैं। प्रवासी विधायक पंचायत प्रतिनिधियों से भी मिल रहे हैं। प्रवासी विधायक पंकज भाई देसाई ने शहीद टंट्या मामा मंडल सिमरोल मंडल की बैठक कल ली। इस बैठक में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केवल एक ही बात कही कि हम चुनाव जीत जाएंगे, लेकिन इस बार बाहरी प्रत्याशी नहीं चलेगा। स्थानीय उम्मीदवार ही चाहिए। हालात ये हो गए कि देसाई को कहना पड़ा कि मैं यहां फीडबैक लेने नहीं आया है, लेकिन कार्यकर्ताओं ने यहां तक कह दिया कि हमें पता है आप यहां क्यों आए हैं। देसाई जहां भी जा रहे हैं वहां महू के नेता और कार्यकर्ता उनके साथ स्थानीय उम्मीवार को टिकट देने की मांग कर रहे हैं। वे वरिष्ठ नेताओं के घर जा रहे हैं तो वहां भी यही बात सामने आ रही है। जानापाव में गए तो वहां भी कार्यकर्ताओं ने उनसे यही बात कही। कई बार तो उन्हें यहां तक कहना पड़ रहा है कि मैं यहां टिकट वितरण करने नहीं आया हूं।