
भोपाल -खजुराहो के बीच चलने वाली महामना एक्सप्रेस नहीं चलेगी इंदौर से, इस वजह से हुई कैंसिल
इंदौर. भोपाल-खजुराहो के बीच चलने वाली महामना एक्सप्रेस के इंदौर तक की कवायद ठंडी बस्ती जाती दिख रही है। रेलवे इसके लिए अतिरिक्त रैक की जरूरत है। भोपाल-खजुराहो के बीच चलने वाली महामना एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार इंदौर तक तभी हो सकेगा, जब ट्रेन को अतिरिक्त रैक मिलेगा। अभी यह ट्रेन एक रैक से संचालित की जा रही है, लेकिन इंदौर तक चलाने के लिए दोनों दिशाओं में करीब 4 घंटे का समय बढ़ेगा। इंदौर से ट्रेन चलाने के लिए रेलवे को अतिरिक्त रैक की व्यवस्था करना होगी। रेलवे बोर्ड टाइम टेबल कमेटी की पिछली बैठक में महामना एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन इंदौर तक चलाने की सहमति तो बनी है, लेकिन फिल्हाल रेलवे बोर्ड से इसे मंजूरी नहीं मिली है। रेलवे टाइम टेबल कमेटी की आगामी बैठक भी जो जुलाई में होने वाली थी, उसे भी अगस्त माह तक के लिए बढ़ा दिया है।
सप्ताह में दो बार
भोपाल-खजुराहो महामना एक्सप्रेस केकोच विशेष साज-सज्जा वाले हैं। भोपाल से चल रही महामना एक्सप्रेस 14 कोच की ट्रेन है, जिसमें 9 सीटिंग, 2 जनरल, 1 एसी चेयर कार और 2 एसएलआर कोच लगे है। रेलवे अफसरों के अनुसार शुरूआती दौर में इसे सप्ताह में दो बार इंदौर से चलाने पर विचार किया जा रहा है।
टीकमगढ़-खजुराहो से जुड़ेगा इंदौर
इस ट्रेन इंदौर से चलने वाले कई फायदे इंदौर के यात्रियों को होंगे। यह ट्रेन विदिशा, गंजबासौदा, मंडी बामौरा, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, बुंदेलखण्ड के इंदौर में रहने वाले यात्रियों को खासी सुविधा देगी। वहीं टीकमगढ़, छतरपुर और खजुराहो से इंदौर को जोडऩ़े वाली यह पहली ट्रेन होगी।
बैठक में लगेगी मुहर
रेलवे एमिनिटीज बोर्ड के पूर्व सदस्य व लोकसभा अध्यक्ष व सांसद सुमित्रा महाजन के वरिष्ठ रेलवे सलाहकार नागेश नामजोशी ने बताया, महामना के विस्तार को लेकर सहमति बन चुकी है, लेकिन इसके लिए अतिक्ति रैक की जरूरत होगी। टाइम टेबल कमेटी की आगामी बैठक के बाद ही इस ट्रेन पर अंतिम मुहर लगेगी।
नागेश नामजोशी, वरिष्ठ रेलवे सलाहकार
होगी विशेष श्रेणी की तीसरी टे्रन
यदि ट्रेन शुरू होती है, तो इंदौर के खाते में यह विशेष श्रेणी की तीसरी ट्रेन होगी। अब तक इंदौर के पास विशेष श्रेणी के नाम पर इंदौर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के साथ हाल ही में शुरू हुई हमसफर ट्रेन है। महामना एक्सप्रेस के जुडऩे के बाद इंदौर से चलने वाली विशेष टे्रनों की संख्या बढक़र तीन हो जाएगी।
Published on:
28 May 2018 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
