23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : महापौर केसरी दंगल…छोटा नेहरू स्टेडियम की सुधरी हालत

गेट बनाने के साथ कुश्ती एरिना के ऊपर लगाई शीट, 23 से 26 फरवरी तक होंगे मुकाबले, देशभर के पहलवान लगाएंगे दांव-पेंच

2 min read
Google source verification
Indore News : महापौर केसरी दंगल...छोटा नेहरू स्टेडियम की सुधरी हालत

Indore News : महापौर केसरी दंगल...छोटा नेहरू स्टेडियम की सुधरी हालत

इंदौर. लंबे समय से बदहाल पड़े छोटा नेहरू स्टेडियम की हालत सुधार दी गई है, क्योंकि यहां पर 23 से 26 फरवरी तक महापौर केसरी दंगल होना है। इस आयोजन के चलते स्टेडियम का गेट बनाने के साथ कुश्ती एरिना के ऊपर पारदर्शी शीट लगाई गई है ताकि धूप-पानी से एरिना बचा रहे। इन कामों के साथ अन्य कई काम भी किए गए हैं।

शहर में तकरीबन 14 वर्ष के बाद महापौर केसरी दंगल होने जा रहा है। इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है, क्योंकि शहर के साथ प्रदेश और देश के पहलवान दंगल में अपने दांव-पेंच दिखाएंगे। 23 से 26 फरवरी तक छोटा नेहरू स्टेडियम में होने वाले दंगल को लेकर सारी तैयारी अंतिम दौर में चल रही है। इसके साथ ही नगर निगम ने लंबे समय से बदहाल पड़े नेहरू स्टेडियम की काया दंगल के लिए पलट कर रख दी है।

इसके चलते स्टेडियम के आसपास जहां रोड बना दी गई है वहीं दर्शकों को बैठने के लिए गैलरी की हालत सुधार दी गई है। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय व मूत्रालय का निर्माण किया गया है। प्रशासनिक कक्ष को सुधार दिया गया है। स्टेडियम की दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग बनाई जा रही हैं। इसमें देश के ख्यात पहलवानों की तस्वीर, सूर्य नमस्कार और व्यायाम शामिल हैं। गर्मी में धूप से और बरसात में पानी से कुश्ती एरिना सुरक्षित रहे इसके लिए उसके ऊपर पारदर्शी शीट लगाई गई है।

दंगल के चलते नेहरू स्टेडियम को पूरी तरह संवार दिया गया है। गौरतलब है कि कुश्ती एरिना में मिट्टी को मुलायम करने के लिए तेल, हल्दी, दही एवं छाछ को पिछले दिनों डाला गया था ताकि कुश्ती लडऩे वाले पहलवानों को चोट नहीं लगे। स्टेडियम में लंबे अंतराल के बाद कुश्ती एरिना की मिट्टी को तैयार किया गया है, क्योंकि पिछले 25 से 30 वर्षों मिट्टी का नवीनीकरण नहीं हुआ था।