22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महेश जोशी के दांव ने बना दिया समन्वय

अश्विन की जगह पिंटू के टिकट की बात से ही जोशी खेमें से नाराज सारे कांग्रेसी आए एक जाजम पर

2 min read
Google source verification
congress

congress leader mahesh joshi with his son pintu joshi

इंदौर.
एक दूसरे का खुलेमंच से विरोध करने वाले कांग्रेसी महेश जोशी के एक दांव में एक जाजम पर इकट्ठे हो गए हैं। अश्विन जोशी की जगह तीन नंबर विधानसभा से पिंटू जोशी को चुनाव लड़ाने की महेश जोशी घोषणा के बाद जोशी खेमे से दूर हो चुके सारे कांग्रेसी नेताओं की घर वापसी शुरू हो गई है।
महेश जोशी खेमे से सबसे ज्यादा दूरी सज्जनसिंह वर्मा और उनके समर्थकों ने बना ली थी। दोनों के बीच रिश्ते इतनी बूरी हालत में थे कि कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रीय सचिव के सामने ही दोनों गुट एकदूसरे के साथ मारपीट करने पर आमादा हो गए थे। लेकिन अश्विन जोशी के बजाए पिंटू जोशी का नाम आते ही वर्मा गुट ने भी अपनी अदावत भूला दी। यही नहीं खुद सज्जन वर्मा महेश जोशी के साथ हो गए हैं, बल्कि कांग्रेस के संगत में पंगत कार्यक्रम के दौरान वे खुद महेश जोशी को खाना खिलवाते दिखे। वहीं अश्विन का खुलेतौर पर विरोध करने वाले और टिकट की दावेदारी करने वाले पार्षद और सज्जन वर्मा के भतीजे अभय वर्मा ने खुद पिंटू जोशी को विधानसभा टिकट दिए जाने की सहमती दे दी। इसी तरह से बरसों पहले जोशी खेमे से दूरी बना चुके छोटू शुक्ला भी पिंटू जोशी के समर्थन में उतर गए हैं। शुक्ला खुद महेश जोशी से मिलने पहुंचे और उनके फैसले के साथ खड़े होने की बात भी उन्होने कही। पार्षद छोटे यादव जिनके टिकट की खुलेतौर पर खिलाफत अश्विन जोशी ने की थी। वो भी पिंटू जोशी के समर्थन में खड़े हो गए हैं। अश्विन जोशी के खिलाफ चुनाव लडऩे की घोषणा करने वाले अनवर कादरी ने भी खुलेआम पिंटू जोशी का समर्थन कर दिया है। इसी तरह से कृपाशंकर शुक्ला, सुरजीतसिंह चड्ढ़ा भी जोशी के साथ खड़े हो गए हैं। वहीं तीन नंबर विधानसभा के वो नेता जो की दूरी बनाए हुए थे, वो भी फिर से सक्रीय हो गए हैं।