
माहेश्वरी समाज में बढ़ते अंतरजातीय विवाह को लेकर होगा चिंतन
इंदौर। जोधपुर में 5 से 7 जनवरी तक आयोजित होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी महाकुंभ में भाग लेने के लिए इंदौर से बड़ी संख्या में माहेश्वरी बंधु शुक्रवार को रवाना हुए। इस महाकुंभ में देश विदेश से 5 हजार से भी अधिक माहेश्वरी बंधु शामिल होने जा रहे हैं। समाज में घटती जनसंख्या व अंतर्जातीय विवाह सहित कई मु²ों पर विचार-मंथन होगा।
महासभा की राष्ट्रीय समिति के सदस्य रामस्वरूप मूंदडा व कार्यकारी मंडल के सदस्य अशोक डागा ने बताया महाकुंभ का शुभारंभ 5 जनवरी को सुबह 11 बजे जोधपुर के पोलोग्राउंड स्थित बनाए गए विशाल सभागार में होगा। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल व गजेंद्र सिंह शेखावत उपस्थित होंगे। शुक्रवार को इंदौर से माहेश्वरी समाज इंदौर जिला के अध्यक्ष कल्याणमल मंत्री, सचिव बसंत खटोड़, उपाध्यक्ष लक्ष्मण महेश्वरी माझी समाज बालाजी चित्र के अध्यक्ष कमल लड्ढा, अशोक चितलांगिया सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता रेल द्वारा जोधपुर के लिए प्रस्तुत हुए रास्तेभर स्थानीय समाज बंधुओं द्वारा इस महाकुंभ में जाने वालों का स्वागत किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरसी लाहोटी समाज की ‘ज्वलंत समस्याएं और समाधान’ विषय पर संबोधित करेंगे। विभिन्न सत्रों में समाज की घटती हुई जनसंख्या, बढ़ते हुए अंतरजातीय विवाह, बढ़ते हुए तलाक, ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के विवाह में आ रही समस्या पर विचार विमर्श होगा। 6 जनवरी को सम्मान समारोह में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। इसमें देश के प्रमुख माहेश्वरी उद्योगपति व एनआरआई भी शामिल होंगे। जोधपुर के पोलोग्राउंड पर 10 लाख वर्गफीट की जगह पर सिंगापुर की कंपनी द्वारा भव्य पांडाल बनाया गया है।
Published on:
05 Jan 2019 04:16 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
