
अब 300 रुपए में बनवाओ खुद का ऑफिशियल डाक टिकट
इंदौर. अभी तक आपने महापुरुषों, इतिहास के योद्धाओं, दर्शनीय स्थल आदि के डाक टिकट देखे होंगे, लेकिन अब आप खुद का डाक टिकट भी बनवा सकते हैं और वह भी डाक विभाग से। दरअसल महात्मा गांधी की १५०वीं वर्षगांठ पर डाक विभाग द्वारा आज प्रीतमलाल दुआ सभागृह में दो दिनी प्रदर्शनी की शुरुआत की जा रही है। इस दो दिवसीय जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी व गांधी पर आधारित विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में मुख्य रूप से पद्मश्री जनक पलटा, एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल और डेंटल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. देशराज जैन आदि मौजूद थे।
पोस्टमास्टर जनरल राकेश कुमार ने बताया कि इस दौरान देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट और 72वीं इडियन डेंटल कॉन्फ्रेस पर विशेष लिफाफे जारी किए गए। इस प्रदर्शनी में महात्मा गांधी पर 56 देशों द्वारा जारी डाक टिकट प्रदर्शित किए गए है। खासतौर पर कोरिया द्वारा जारी कपड़े का डाक टिकट, भारतीय डाक द्वारा जारी खादी का टिकट तथा घाना द्वारा जारी होलेग्राम डाक टिकट प्रदर्शित किए गए हैं।
हाथोहाथ मिलेगा
निदेशक डाक सेवाएं प्रीति अग्रवाल ने बताया कि इस प्रदर्शनी में आने वाले आम लोग भी खुद का डाक टिकट भी बनवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 300 रुपए खर्च करने होंगे। इन डाक टिकटों का प्रयोग सामान्य डाक टिकट की तरह डाक भेजने में कर सकते हैं।
Published on:
12 Jan 2019 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
