इंदर पत्रिका. केसरिया बालम...पधारो म्हारे देस जैसे कई गानों से दुनियाभर के दिलों में राज करने वाले राजस्थानी फोक सिंगर मामे खान शनिवार को लाइव संगीत कॉन्सर्ट के लिए इंदौर आए और अपनी सिंगिंग से इंदौर के युवाओं को झूमने पर मजदूर कर दिया। बायपास मामे खान का लाइव म्यूजिक कॉन्सर्टस्थित एक गार्डन मेंमाने खान ने फोक और सूफी गानों की जमकर बारिश की। इस मौके पर हजारों इंदोरियंस पहुंचे और संगीत की इस शाम को यादगार बनाया।