
लापरवाही पड़ी जान पर भारी, बाइक समेत नदी के तेज बहाव में बह गया युवक, देखें Live Video
मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों की तरह इंदौर जिले में भी एक बार फिर मानसूनी बारिश का दौर शुरु हो गया है। आलम ये है कि, यहां कई इलाकों में नदी नाले उफान पर आ गए हैं। ऐसे हालात में लोगों की लापरवाही से जुड़ी घटनाओं का सिलसिला भी बढ़ जाता है। शुक्रवार को जिले के अंतर्गत आने वाले धुधिया गांव से गुजर रही नदी भी उफान पर है। आलम ये है कि, पानी पुलिया के ऊपर से गुजर रहा है। ऐसे में लापरवाही पूर्वक पुलिया पार करना एक बाइक सवार युवक की जान पर भारी पड़ते पड़ते बचा। पुलिया से गुजर रही पानी की तेज धार से बाइक गुजारते समय युवक अनियंत्रित होकर अचानक पानी के बहाव में बाइक समेत बह गया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
सामने आए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, पुलिया के ऊपर से पानी का काफी तेज बहाव है। बावजूद इसके बाइक चालक अपनी जान की परवाह किए बिना बाइक समेत पानी की तेज धार को काटते हुए पुलिया पार करने लग जाता है। लेकिन, कुछ ही सेकंड आगे बढ़ने के बाद युवक बाइक समेत पानी के तेज बहाव में बह गया। हालांकि, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने जल्दी ही नहर के छोर पर दौड़ते हुए युवक को पकड़कर बाहर निकाल लिया। हालांकि, उसकी बाइक का कही कोई पता नहीं लग सका।
अब तक 25 इंच हुई बारिश
आपको बता दें कि, इंदौर समेत मालवांचल में बीते 24 घंटों से मध्यम-तेज बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। अबतक शहर में 640 मि.मी से अधिक यानी 25 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हो चुकी है। शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थित कृषि मौसम विशेषज्ञ रंजीत वानखेड़े ने शुक्रवार को बताया कि, तापमान में गिरावट होने के साथ बीते दिन से बारिश की शुरुआत हुई है।
16 सितंबर तक ये ही रहेगा मौसम का मिजाज
शुक्रवार की सुबह तक बारिश का आंकड़ा 25 इंच पार कर चुका है। वहीं, इंदौर जिले की साबिर तहसील और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में शहर की तुलना में 1 इंच अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 16 सितंबर तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। इस दौरान मध्यम और तेज बारिश होने की संभावना है।
Published on:
08 Sept 2023 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
