25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गले में फंदा डाल भेजी सेल्फी, मजाक समझी पत्नी और हो गई ये अनहोनी

इस बार भी उसने फंदे के साथ सेल्फी भेजी तो पत्नी ने उसे मजाक समझा।

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Dec 10, 2018

suicide

गले में फंदा डाल भेजी सेल्फी, मजाक समझी पत्नी और हो गई ये अनहोनी

इंदौर. एमआइजी कॉलोनी में घर पर फांसी लगाने वाले बैंक एजेंसी संचालक ने 3 माह पूर्व भी गले में फंदा डालकर सेल्फी पत्नी को भेजी थी। इस बार भी उसने फंदे के साथ सेल्फी भेजी तो पत्नी ने उसे मजाक समझा।

एमआइजी कॉलोनी निवासी अरविंद शर्मा (30) बैंक से लोन दिलाने व के्रडिट कार्ड बनाने का काम करता था। टीआइ तहजीब काजी ने बताया, अरविंद ने युवती से एक साल पहले आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। दोनों 2012 में एक फाइनेंस कंपनी में साथ काम करते थे। बाद उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। युवती के परिजन को शादी की जानकारी थी। अरविंद को लगा, वह भी अपने परिवार को शादी के लिए मना लेगा पर वे राजी नहीं हुए। दूसरी तरफ युवती साथ रहने के लिए दबाव बना रही थी। अरविंद के दोस्तों ने भी बताया, शादी को लेकर वह तनाव में था। रविवार को पुलिस ने युवती के बयान लिए। शुक्रवार रात उसकी वाट्सऐप पर अरविंद से साथ रहने को लेकर बात चल रही थी। इसी दौरान बहस भी हुई। अरविंद ने मैसेज में कहा, अगर साथ नहीं रह सकते तो मैं मर ही जाता हूं। इसके बाद अरविंद ने गले में फंदा डालकर सेल्फी ली और युवती को भेजी। युवती को लगा वह मजाक कर रहा है तो उसने ध्यान नहीं दिया। घटना का पता चलने पर युवती ने वाट्सऐप पर अरविंद से हुई चेटिंग के मैसेज डिलीट कर दिए। पीएम के बाद परिजन शव लेकर अशोक नगर गए।