20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में अब भी कई जगह बावडिय़ों पर है कब्जा

पटेल नगर बेलेश्वर महादेव मंदिर की बावड़ी में हुए हादसे ने नगर निगम के अफसरों की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाने के साथ उन्हें जनता की अदालत के कटघरे में खड़ा कर दिया है। शहर में कई जगह धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर बावड़ी हैं, जिनके आसपास अतिक्रमण हो चुका है और कचरे से भरी हुई है। अतिक्रमण हटाने और साफ-सफाई की जिम्मेदारी निगम अफसरों की है। लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से नहीं निभाते और पटेल नगर जैसे हादसे हो जाते हैं। शहर में होने वाले अतिक्रमण और अवैध कब्जे को लेकर निगम बिल्डिंग परम

3 min read
Google source verification
indore

छोटे गणपति मंदिर के पास है बावड़ी मल्हारगंज पुलिस थाने के सामने छोटे गणपति मंदिर के पास लाल अस्पताल परिसर में बावड़ी है। यह बावड़ी भी खुली पड़ी है जबकि अस्पताल में कई लोग इलाज कराने आते हैं।

indore

साधु-वासवानी नगर की बावड़ी साधु-वासवानी नगर में भगवान शिव और राधा-कृष्ण का मंदिर बावड़ी के पास ही बना है। हर तीज-त्यौहार पर भक्तों की भीड़ मंदिर पर लगती है। धर्मालु बावड़ी के पास बैठकर ही पूजन करते हैं।

indore

छोटे गणपति मंदिर के पास है बावड़ी मल्हारगंज पुलिस थाने के सामने छोटे गणपति मंदिर के पास लाल अस्पताल परिसर में बावड़ी है। यह बावड़ी भी खुली पड़ी है जबकि अस्पताल में कई लोग इलाज कराने आते हैं।

indore

असुरक्षित है चंपा बावड़ी पुराने आरटीओ ऑफिस के पास चंपा बावड़ी है। इसमें पानी भरा होने के साथ काई जमी हुई है। बावड़ी के आसपास गंदगी पसरी है। यहां सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं और न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगा है। जीर्ण-शीर्ण बावड़ी पर लोगों को आने से रोकने वाला कोई नहीं रहता।

indore

साधु-वासवानी नगर की बावड़ी साधु-वासवानी नगर में भगवान शिव और राधा-कृष्ण का मंदिर बावड़ी के पास ही बना है। हर तीज-त्यौहार पर भक्तों की भीड़ मंदिर पर लगती है। धर्मालु बावड़ी के पास बैठकर ही पूजन करते हैं।

indore

असुरक्षित है चंपा बावड़ी पुराने आरटीओ ऑफिस के पास चंपा बावड़ी है। इसमें पानी भरा होने के साथ काई जमी हुई है। बावड़ी के आसपास गंदगी पसरी है। यहां सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं और न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगा है। जीर्ण-शीर्ण बावड़ी पर लोगों को आने से रोकने वाला कोई नहीं रहता।

indore

पंचकुइयां की बावड़ी के पास बैठे हैं भैरव बाबा पंचकुईया मुक्तिधाम के पहले बावड़ी के पास भैरव बाबा का मंदिर है। यहां पर कई लोग दर्शन करने आते हैं। बावड़ी को टीन शेड से कवर किया गया है। इसे देखने पर नहीं लगता की टीन शेड के पीछे बावड़ी होगी। यहां भी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है।

indore

बक्क्षी बाग की दरगाह पर आते हैं लोग इमली बाजार चौराहे के आगे बक्क्षी बाग में बावड़ी है जो कचरे और गाद से भरी हुई है। इस बावड़ी के आसपास बड़ी संख्या में अतिक्रमण है। बावड़ी की पाल पर दरगाह है जहां पर कई लोग इबादत करने आते हैं। बावड़ी पर सुरक्षा के पुख्ता के पुख्ता इंतजाम नहीं होने से यहां किसी भी दिन हादसा हो सकता है।

indore

बक्क्षी बाग की दरगाह पर आते हैं लोग इमली बाजार चौराहे के आगे बक्क्षी बाग में बावड़ी है जो कचरे और गाद से भरी हुई है। इस बावड़ी के आसपास बड़ी संख्या में अतिक्रमण है। बावड़ी की पाल पर दरगाह है जहां पर कई लोग इबादत करने आते हैं। बावड़ी पर सुरक्षा के पुख्ता के पुख्ता इंतजाम नहीं होने से यहां किसी भी दिन हादसा हो सकता है।

indore

बक्क्षी बाग की दरगाह पर आते हैं लोग इमली बाजार चौराहे के आगे बक्क्षी बाग में बावड़ी है जो कचरे और गाद से भरी हुई है। इस बावड़ी के आसपास बड़ी संख्या में अतिक्रमण है। बावड़ी की पाल पर दरगाह है जहां पर कई लोग इबादत करने आते हैं। बावड़ी पर सुरक्षा के पुख्ता के पुख्ता इंतजाम नहीं होने से यहां किसी भी दिन हादसा हो सकता है।