
इंदौर। वैध कालोनियों में 1000 वर्गफीट तक के आवासीय नक्शे ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से 24 घंटे में स्वीकृत होकर आवेदक को मिल पाएंगे। इस संबंध में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि इंदौर निगम द्वारा शहर वासियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इसी के तहत शहर में वैध कॉलोनी में रहने वाले मध्यम वर्गीय और छोटे परिवार के प्लाट धारकों को नगर निगम भवन अनुज्ञा शाखा के माध्यम से ऑनलाइन नक्शा स्वीकृति को बेहतर बनाने बनाने का प्रयास भी किया जा रहा है।
इसके तहत अब 1000 वर्ग फीट तक के प्लाट की नक्शा स्वीकृति ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात मात्र 24 घंटे में स्वीकृत हो आवेदक को मिल सकेगा। इसके अलावा 1000 वर्गफीट से 3000 वर्गफीट तक के नक्शों को ऑनलाइन के माध्यम से 48 घंटे में नगर निगम पास करने का कार्य करेगी। इन दोनों स्थितियों में किसी भी व्यक्ति विशेष का हस्तक्षेप नहीं होगा। ऑनलाइन प्रक्रिया होने से नक्शा स्वीकृति को लेकर आसानी होगी।
गौरतलब है कि निगम परिषद बनने के बाद महापौर ने 1000 वर्गफीट तक के नक्शे 72 घंटे में स्वीकृत होने की बात कही थी। उसी व्यवस्था के तहत अब आवासीय नक्शों की स्वीकृति की प्रक्रिया को बेहतर बनाने का कार्य किया जा रहा है। यहां ये बता दें कि महापौर ने ये भी साफ किया है कि भवन अनुज्ञा के तहत नक्शा स्वीकृति का कार्य 10 साल से ज्यादा के अनुभवी आर्किटेक्ट के माध्यम ऑनलाइन प्रस्तुत किए जाने पर ही भवन अनुज्ञा का नक्शा स्वीकृत किया जाएगा।
Updated on:
03 Feb 2023 03:16 pm
Published on:
03 Feb 2023 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
