12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 घंटे में स्वीकृत होगा मकान का नक्शा, जल्दी बनेगा मकान- देखें वीडियो

- इंदौर महापौर की घोषणा, 24 घंटे में स्वीकृत होगा 1000 वर्गफीट तक के मकान का नक्शा- बोले नक्शा स्वीकृति में किसी व्यक्ति विशेष का हस्तक्षेप नहीं होगा

2 min read
Google source verification
house_naksha.png

इंदौर। वैध कालोनियों में 1000 वर्गफीट तक के आवासीय नक्शे ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से 24 घंटे में स्वीकृत होकर आवेदक को मिल पाएंगे। इस संबंध में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि इंदौर निगम द्वारा शहर वासियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इसी के तहत शहर में वैध कॉलोनी में रहने वाले मध्यम वर्गीय और छोटे परिवार के प्लाट धारकों को नगर निगम भवन अनुज्ञा शाखा के माध्यम से ऑनलाइन नक्शा स्वीकृति को बेहतर बनाने बनाने का प्रयास भी किया जा रहा है।

Must Read: Green Apple in MP: ग्रीन एप्पल की इंदौर में खेती, स्वाद में कश्मीरी सेब को तक दे रहा मात

इसके तहत अब 1000 वर्ग फीट तक के प्लाट की नक्शा स्वीकृति ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात मात्र 24 घंटे में स्वीकृत हो आवेदक को मिल सकेगा। इसके अलावा 1000 वर्गफीट से 3000 वर्गफीट तक के नक्शों को ऑनलाइन के माध्यम से 48 घंटे में नगर निगम पास करने का कार्य करेगी। इन दोनों स्थितियों में किसी भी व्यक्ति विशेष का हस्तक्षेप नहीं होगा। ऑनलाइन प्रक्रिया होने से नक्शा स्वीकृति को लेकर आसानी होगी।

Must Read: मेघदूत उपवन घोटाले में पार्षदों सहित 9 आरोपियों को 3-3 साल की सजा

गौरतलब है कि निगम परिषद बनने के बाद महापौर ने 1000 वर्गफीट तक के नक्शे 72 घंटे में स्वीकृत होने की बात कही थी। उसी व्यवस्था के तहत अब आवासीय नक्शों की स्वीकृति की प्रक्रिया को बेहतर बनाने का कार्य किया जा रहा है। यहां ये बता दें कि महापौर ने ये भी साफ किया है कि भवन अनुज्ञा के तहत नक्शा स्वीकृति का कार्य 10 साल से ज्यादा के अनुभवी आर्किटेक्ट के माध्यम ऑनलाइन प्रस्तुत किए जाने पर ही भवन अनुज्ञा का नक्शा स्वीकृत किया जाएगा।

Must Read: शैक्षणिक संस्थानों को अब इंडस्ट्री व कंपनी से करना है रोजगार के लिए अनुबंध