24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर-ऑफिस जमगाने आई है यह लाइटिंग, जो ला देगी ढेरों खुशियां

मार्केट में अवेलेबल लाइटिंग्स की डिफरेंट अट्रेक्टिव वैरायटी से बनाए घर-ऑफिस को ब्यूटीफुल

2 min read
Google source verification

image

Indore Online

Oct 21, 2015

home-office Beautiful

home-office Beautiful

इंदौर.होम डेकोर हो या ऑफिस सेटअप। गार्डन हो या डाइनिंग एरिया। इन जगहों को ब्यूटीफुल बनाने के लिए लाइट्स का यूज किया जाता है। घर और ऑफिस में कोव लाइटिंग का यूज करके एटमॉसफियर को सूदिंग बनाया जा रहा है। कुछ ऐसे सोफा भी आए हैं ,जिसमें लाइट्स इनबिल्ट है। पत्रिका के चलो बाजार कॉलम में हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी ही लाइटिंग के बारे में जिससे आप अपने घर या ऑफिस को ब्यूटीफुल बना सकते हैं।
यह है कोव लाइटिंग
कोव लाइटिंग इनडायरेक्ट लाइटिंग का एक फॉर्म है, जिसे सीलिंग पर या फिर वॉल की टॉप पर लगाया जाता है। इसकी लाइट सीलिंग के आसपास और वॉल्स पर जाती है। इन लाइट्स को खास तौर पर सीलिंग की ब्यूटी दिखाने के लिए यूज किया जाता है। इसकी खासियत है कि ये वॉर्म लाइट प्रोड्यूस करता है जो आंखों पर डायरेक्ट नहीं आती है।
मल्टी आर्म और क्रिस्टल शैंडेलियर
शैंडेलियर्स में इन दिनों मल्टी आर्म शैंडेलियर और क्रिस्टल शैंडेलियर को पसंद किया जा रहा है। मल्टीआर्म शैंडेलियर्स की खासियत है कि इनकी लाइट्स चारों डायरेक्शन में जाती है। क्रिस्टल शैंडेलियर्स में शाइनिंग क्रिस्टल्स का यूज किया जाता है, जिसके रिफ्लेक्शन से लाइट्स की मिक्सिंग होने के कारण लुक अच्छा बनता है। इसके साथ मार्केट में फुल राउंड और हाफ राउंड शैंडेलियर्स को भी पसंद किया जा रहा है।
इनडायरेक्ट लाइटिंग कस्टमर्स की पसंद
महिदपुरवाला के अदनान राजा ने बताया, इन दिनों कन्सेप्ट लाइटिंग का काफी क्रेज है। अब रेगुलर लाइटिंग को इनडायरेक्ट कन्सेप्ट लाइटिंग ने रिप्लेस कर दिया है। आजकल कोव लाइटिंग नया कंसेप्ट आया है। इसमें फॉल्स सीलिंग के अंदर लाइट सोर्स लगाया जाता है। इसे इनडायरेक्ट लाइटिंग भी कहते हैं। इससे आखों पर किसी भी प्रकार की लाइट नहीं आती है, जिससे आंखों को नुकसान नहीं होता है। इससे एनवॉयर्नमेंट सूदिंग रहता है। उन्होंने कहा, इसके साथ सैंडेलियर्स का भी क्रेज बढ़ा है। डेकोरेटिव और अट्रेक्टिव शैंडेलियर्स कस्टमर्स को पसंद आ रहे हैं।


डबल लेंथ शैंडेलियर्स की डिमांड
ज्वेल एंड क्रिस्टल के अनमोल जैन बताते हैं, शैंडेलियर्स में डिफरेंट वैरायटी और शेप्स को कस्टमर्स डिमांड करते हैं। अभी खास तौर पर डबल लेंथ सैंडेलियर्स की डिमांड ज्यादा है। क्योंकि इसका कवरेज एरिया ज्यादा रहता है, जिससे लुक अच्छा आता है। उन्होंने बताया, आउटडोर के लिए एलइडी लाइट्स सीटिंग और टेबल खास है। इसकी खासियत है कि इसमें एलइडी लाइट्स इनबिल्ट है, जिससे डिफरेंट लुक आता है।

मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन करेंः
mp.patrika.com

ये भी पढ़ें

image