ज्वेल एंड क्रिस्टल के अनमोल जैन बताते हैं, शैंडेलियर्स में डिफरेंट वैरायटी और शेप्स को कस्टमर्स डिमांड करते हैं। अभी खास तौर पर डबल लेंथ सैंडेलियर्स की डिमांड ज्यादा है। क्योंकि इसका कवरेज एरिया ज्यादा रहता है, जिससे लुक अच्छा आता है। उन्होंने बताया, आउटडोर के लिए एलइडी लाइट्स सीटिंग और टेबल खास है। इसकी खासियत है कि इसमें एलइडी लाइट्स इनबिल्ट है, जिससे डिफरेंट लुक आता है।