23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महापौर व विधायक पहुंचे 7 करोड़ का आदर्श रोड देखने

आकर्षक प्रकाश व्यवस्था के साथ ही फव्वारे, डिवाइडर, फुटपाथ व सेल्फी प्वॉइंट भी बनाए  

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Mohan Mishra

Dec 22, 2019

महापौर व विधायक पहुंचे 7 करोड़ का आदर्श रोड देखने

आदर्श सडक़ का निरीक्षण करतीं महापौर मालिनी गौड़ व विधायक हार्डिया।

इंदौर. पलासिया थाने से लेकर साकेत चौराहे के बीच 7 करोड़ की लागत से 700 मीटर लंबी आदर्श सडक़ का निरीक्षण करने शनिवार को महापौर मालिनी गौड़ और विधायक महेंद्र हार्डिया पहुंचे। उन्होंने यहां मौजूद व्यवस्थाओं व सुविधाएं देखीं। इस सडक़ पर आकर्षक प्रकाश व्यवस्था के साथ ही फव्वारे, डिवाइडर, फुटपाथ व सेल्फी प्वॉइंट भी बनाए गए हैं।
इस दौरान एमआइसी सदस्य दिलीप शर्मा ने महापौर को बताया, सुरक्षा की दृष्टि से पूरी सडक़ पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। फुटपाथ पर स्टेनलेस स्टील से बने सेंसरलैस डस्टबिन लगाए गए हैं। महापौर ने यहां बनी कैनोपी व साइकिल ट्रैक को भी देखा। गौड़ ने कहा, हमने संकल्प लिया था कि इंदौर की 2 सडक़ों को आदर्श रोड बनाएंगे। इसमें गिटार तिराहे से साकेत चौराहे तक पहली आदर्श रोड बन चुकी है। जल्द बाकी सडक़ों को भी इसी तरह बनाएंगे। स्वच्छता सर्वेक्षण में चौका लगाने के लिए इंदौर की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। सोमवार से शुरू हो रहे सर्वे के दौरे के पहले व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारी फील्ड पर दौड़ते रहे।