- मेरिट सूची में पहला स्थान पाने वाले से सिर्फ 0.2 प्रतिशत रही पीछे
लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे मप्र के 10वीं व 12वीं के बच्चों का साल 2023 का रिजल्ट आज गुरुवार को घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा परिणाम के मेरिट सूची में आने वाले विद्यार्थियों के लगातार सामने आ रही बातें हैरान करने वाली है। कारण ये है कि इनमें से कई विद्यार्थियों की कहानी दिल को छू लेने वाली है, आखिर किस मेहनत या जब्जे के चलते इन बच्चों ने ये मुकाम पाया, ये पढकर आपके भी रौंगटे खडे हो जाएंगे।
ऐसी ही एक बच्ची है प्राची गड़वाल, जिसने 10वीं की परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वो भी ऐसी स्थिति में जिसके बारे में हम या आप सोच भी नहीं सकते। तमाम तरह के अभावों के बीच अपनी मेहनत से जीत दर्ज करने वाली इस बच्ची ने 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ केवल अपने घर या मुहल्ले का ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम ऊंचा किया है।
इंदौर के नेहरू नगर के न्यू पिंक फ्लावर स्कूल की छात्रा प्राची के पिता एक गैरेज में मैकेनिक का काम करते हैं, वहीं उनकी मां गृहस्थी संभालती हैं। घर में तमाम तरह के अभावों के बीच प्राची ने अपनी मेहनत के दम पर प्रदेश की मेरिट सूची में दूसरा स्थान बनाया है। प्राची भविष्य में सीविल सर्विसिस में जाना चाहती है।
वहीं इंदौर के ही मृदुल पाल ने 10वीं के रिजल्ट में प्रदेश में पहला स्थान पाया है। मृदुल हरिशंकर पाल ने 98.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है। जबकि इंदौर के ही प्राची गड़वाल 98.6प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान पाया है।
इनमें मृदुल जहां नंदानगर स्थित पिंक फ्लावर स्कूल के स्टूडेंट हैं, वहीं प्राची नेहरू नगर की न्यू पिंक फ्लावर स्कूल की छात्रा हैं। गुरुवार को जारी हुए रिजल्ट के दौरान विद्यार्थियों सहित उनके माता पिता उस समय टेंशन में आ गए जब 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित होने के बाद भी बच्चों को परिणाम का पता नहीं चल सका।
कारण ये रहा कि जिन साइटस पर रिजल्ट जारी किया गया था, वे खुली ही नहीं। बताया गया कि साइट द्वारा लोड नहीं लिए जाने के कारण रिजल्ट जारी होने के बाद से ही साइट बंद पड़ी हुई है, जिसके चलते छात्र छात्रओं को परेशान होना पडौ। ऐसे में विभाग की साइट का टेक्निकल एरर बच्चों के लिए परेशानी का विषय बना हुआ है।
वहीं छात्रों के अभिभावकों का इस दौरान कहना है कि जब हम रिजल्ट ही नहीं देख पा रहे हैं, तो कैसे ये जानें की हमारे बच्चे कि डिविजन में पास हुए हैं। और यदि पास नहीं हुए है तो कौन सा विषय उनके लिए परेशानी का विषय बना है।
ऐसा रहा 10वीं 12वीं का रिजल्ट
आज जारी हुए 10वीं 12वीं के रिजल्ट में 12वीं में 55.28 पास और 10वीं में बच्चे 63.28 पास हुए हैं। जिनमें से 12वीं के रिजल्ट में अमरवाडा के मौली नेमा ने पहला स्थान पाया तो वहीं भोपाल की सोनाली परमार दूसरा और नरसिंहपुर के आर्या झिरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं 10वीं के रिजल्ट में इंदौर के मृदुल पाल ने पहला, वहीं इंदौर की ही प्राची गढवाल ने दूसरा जबकि उमरिया के अनुभव गुप्ता को तीसरा स्थान प्राप्त किया।